Bollywood Quiz: वो फिल्म जिसमें सलमान ने निभाया था अमिताभ के बेटे का किरदार?
Vandana Saini
Apr 08, 2024
सलमान खान
बॉलीवुड के 'दबंग' कहे जाने वाले सलमान खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 1988 में आई रेखा और फारुख शेख की फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से की थी. इसके बाद उन्होंने साल 1989 में 'मैंने प्यार किया' से लीड एक्टर के तौर पर शुरुआत की.
सलामन की फिल्म...
सलमान खान ने अपने 35 साल के करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं, जिनमें उनके अभिनय और किरदार ने फैंस के दिलों में अलग जगह बनाई है, लेकिन वो फिल्म कौन सी है, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के बेटे का किरदार निभाया था?
सलमान का किरदार
इस फिल्म में सलामन खान ने अमिताभ बच्चन के एक आदर्श बेटे का किरदार निभाया था, जिसका नाम आलोक राज मल्होत्रा होता है, जिसको अमिताभ बच्चन ने गोद लिया था और आगे चलकर वो ही अपने माता-पिता के काम आता है.
अमिताभ बच्चन
फिल्म में अमिताभ बच्चन ने घर के मुखिया राज मल्होत्रा का किरदार निभाया था, जिनके चार बेटे और उनकी पत्नियां होती हैं, जिनके बच्चे भी होते हैं. इसके अलावा उन चारों में उनका एक बेटा कुंवारा होता होता है.
अमिताभ के चारों बच्चे
फिल्म में अमिताभ के सभी बच्चे शादी के बाद वे नौकरी के लिए अलग-अलग शहरों में रहने लगते हैं और उनको अपने माता-पिता से कोई मतलब नहीं होता है. हालांकि, उनको अपने पिता की प्रॉपर्टी से जरूर मतलब होता है.
हेमा मालिनी
फिल्म में हेमा मालिनी भी राज मल्होत्रा यानी अमिताभ बच्चन की पत्नी पूजा मल्होत्रा के किरदार में नजर आ रही हैं, जो अपने सभी बच्चों को बेहद प्यार करती हैं और चाहती हैं सभी साथ रहे हैं, लेकिन ऐसा होता नहीं.
अमन वर्मा
फिल्म में अमन वर्मा अमिताभ के बड़े बेटे के किरदार में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा समीर सोनी, साहिल चड्डा, और नासिर खान भी नजर आ रहे हैं, जो अपने माता-पिता को अलग-अलग रखते हैं और उनका ध्यान भी नहीं रखते.
महिमा चौधरी
वहीं, फिल्म में महिमा चौधरी भी मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं, जो सलमान की पत्नी अर्पिता बनी हैं. फिल्म में उनका किरदार छोटा था, लेकिन काफी दमदार था, जो अगले चलकर अपने सास-ससूर का ध्यान रखती है.
ये फिल्म है...
हम यहां जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं वो है साल 2003 में आई 'बागबान', जिसका डायरेक्शन रवि चौपड़ा द्वारा किया गया था. इस फैमिली ड्रामा फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.