जीता ब्यूटी पेजेंट

2001 में फेमिना मिस इंडिया बनीं सेलिना ने मिस यूनिवर्स 2001 में भी हिस्सा लिया था लेकिन इस ब्यूटी पेजेंट को वो जीतने से चूक गई थीं.

Pooja Chowdhary
Nov 23, 2023

फिल्मों का किया रुख

इसके बाद सेलिना की एंट्री हुई फिल्मी दुनिया में. 2003 में उनकी पहली फिल्म थी फरदीन खान के अपोजिट जानशीन.

फ्लॉप रही डेब्यू फिल्म

ये फ्लॉप रही लेकिन फरदीन और सेलिना की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. इस फिल्म के बाद भी सेलिना लगातार काम करती रहीं.

कई फिल्मों में किया काम

9 साल के करियर में सेलिना मनी है तो हनी है, खेल, नो एंट्री, गोलमाल रिटर्न जैसी फिल्मों में दिखीं लेकिन कोई भी फिल्म हिट नहीं रही.

एक्टिंग छोड़ कर ली शादी

जो फिल्म चली भीं वो भी मल्टी स्टारर थीं जिसमे सेलिना का रोल ना के बराबर ही रहा. ऐसे में उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला लिया.

जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

2011 में सेलिना ने ऑस्ट्रियन बिजनेसमैन पीटर हाग संग शादी कर ली. जिसके बाद अगले ही साल वो जुड़वा बच्चों की मां बनीं.

नवजात की मौत से टूटीं

2017 में एक बार फिर सेलिना ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया लेकिन उनके एक बेटे शमशेर को बचाया ना जा सकता.

संभलने में लगा लंबा वक्त

जन्म के बाद बेटे की मौत से वो बुरी तरह डिप्रेशन में चली गईं जिसका खुलासा उन्होंने कुछ समय पहले ही किया था. इससे उबरना उनके लिए काफी मुश्किल था.

भारत से बाहर रह रहीं सेलिना

सेलिना आज भारत छोड़ विदेश में बस चुकी हैं और कई ब्रांड को एंडोर्स करती दिखती हैं. लेकिन फिल्मों में वापसी का उनका कोई मूड नहीं.

परिवार पर है फोकस

सेलिना का सारा फोकस आज उनके परिवार पर हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव ये एक्ट्रेस अक्सर हैप्पी फैमिली संग तस्वीरें शेयर करती रहती है.

VIEW ALL

Read Next Story