ये है बच्चन परिवार का फेवरेट खाना, सदस्यों पर रखे हैं डिशेज के नाम

Apr 16, 2024

फेवरेट डिशेज

'द हेल नव्या सीजन 2' में अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने घरवालों के फेवरेट डिशेज यानी खाने पीने के बारे में बताया.

सदस्यों के नाम पर पकवान

साथ ही खुलासा किया कि किस तरह बच्चन परिवार के सदस्यों के नाम पर पकवानों के नाम भी रखे गए हैं.

स्पेशल डिश

श्वेता नंदा बच्चन की बेटी बताती हैं कि परिवार में हर शख्स स्पेशल डिश बनाते हैं. फिर वो खाना उनका सिग्नेचर फूड बन जाता है.

स्पेशल कुजीन

नव्या बताती हैं कि परिवार में 'नानी मां की खिचड़ी', 'मामा टोस्ट', 'नव्या के आलू' से लेकर 'श्वेता के टोस्ट' जैसे नाम के स्पेशल कुजीन बनाई जाती है.

सबसे पसंदीदा खाना

नव्या ने बताया कि 'आलू छिलका' पूरी फैमिली का सबसे पसंदीदा खाना है.

जया बनाती हैं अपने हाथ से

फैमिली में 'नानी मां की खिचड़ी' भी काफी पसंदीदा डिश है जिसे जया बच्चन खुद बनाती हैं वो भी बंगाली तरीके से.

नव्या के आलू

इस तरह नव्या के आलू नाम की डिश खुद जया बच्चन की लाडली बनाती हैं.

'श्वेता का पास्ता'

इस शो में खुलासा हुआ कि अमिताभ बच्चन को 'श्वेता का पास्ता' काफी पसंद हैं. वह बेटी के हाथ से इस डिश को एन्जॉय करते हैं.

मटन करी

तब जया बच्चन बताती हैं कि अभिषेक कहते हैं कि वह बहुत अच्छी मटन करी बनाते हैं लेकिन उन्होंने तो अभी तक इसका स्वाद नहीं चखा है.

VIEW ALL

Read Next Story