गर्लफ्रेंड की वजह से इस एक्टर ने ठुकराई 'मर्डर', इमरान हाशमी नहीं थे पहली पसंद

Mridula Bhardwaj
May 27, 2024

इमरान हाशमी

2004 में आई सुपरहिट फिल्म 'मर्डर' के लिए इमरान हाशमी पहली पसंद नहीं थे.

रजनीश दुग्गल

20 साल बाद एक्टर रजनीश दुग्गल ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है.

मर्डर

2003 में 'मिस्टर इंडिया' चुने जाने के 3 दिन बाद रजनीश दुग्गल को 'मर्डर' ऑफर हुई थी.

गर्लफ्रेंड

हालांकि, रजनीश दुग्गल ने इस फिल्म को अपनी गर्लफ्रेंड की वजह से ठुकरा दिया था.

मुकेश भट्ट

रजनीश दुग्गल ने बताया, 'मुकेश भट्ट अपने भांजे इमरान हाशमी को री-लॉन्च करने के लिए रीमा गिल (मल्लिका शेरावत) के साथ फिल्म बना रहे थे.'

कोई भी रोल

मुकेश भट्ट ने रजनीश कहा था कि वह कोई भी रोल चुन सकते हैं, इसके बाद दूसरा रोल इमरान हाशमी को चला जाएगा.

बोल्ड स्टोरी

रजनीश दुग्गल फिल्म की स्टोरी को सुना. इसमें कई बोल्ड, इंटीमेट और किस सीन थे.

ऑनस्क्रीन किस सीन

ऐसे में रजनीश ने कहा कि उस वक्त मेरी गर्लफ्रेंड (अब पत्नी पल्लवी) थी और वह ऑनस्क्रीन किस सीन नहीं कर सकते थे.

सम्मान

रजनीश दुग्गल ने कहा कि मुकेश भट्ट ने उनकी बात को समझा और उसका सम्मान भी किया.

VIEW ALL

Read Next Story