आज कल कहां है फाल्गुनी पाठक?

Mridula Bhardwaj
Mar 12, 2024

55वां जन्मदिन

'मैंने पायल है छनकाई' फेम फाल्गुनी पाठक का आज यानी 12 मार्च को 55वां जन्मदिन हैं.

90 के दशक में धूम

90 के दशक में 'याद पिया की' जैसे गानों से फाल्गुनी पाठक ने खूब धूम मचा रखी थी.

अचानक गायब

उस दौर में उनके 2-3 एल्बम काफी ज्यादा पॉपुलर हुए थे, लेकिन फिर वह अचानक गायब हो गईं.

लाइमलाइट से दूर

दरअसल, म्यूजिक वीडियो को दौर जब कम हुआ तो फाल्गुनी भी लाइमलाइट से दूर हो गईं.

सालभर खूब सारे शोज

हालांकि, फाल्गुनी पाठक सालभर खूब सारे शोज देशभर में करती रहती हैं.

अनंत और राधिका प्री-वेडिंग बैश

फाल्गुनी पाठक ने हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग बैश में भी परफॉर्म किया था.

बॉलीवुड से ऑफर

90 के दशक में म्यूजिक वीडियो से पॉपुलर होने के बाद फाल्गुनी को बॉलीवुड से ऑफर आए थे.

बॉलीवुड गानों के ऑफर्स ठुकराए

लेकिन फाल्गुनी पाठक ने बॉलीवुड गानों के ऑफर्स को कभी भी स्वीकार नहीं किया.

लाइमलाइट से भी दूर रहना पसंद

फाल्गुनी पाठक मीडिया और लाइमलाइट से भी दूर ही रहना पसंद करती हैं.

खूब किया मनोरंजन

फाल्गुनी पाठक ने 1998 से 2000 के बीच अपने गानों से फैन्स का खूब मनोरंजन किया.

VIEW ALL

Read Next Story