ये एक्ट्रेस नाम से है मुस्लिम, पिता ब्राह्मण और खुद है नास्तिक

फातिमा सना शेख

ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि फातिमा सना शेख हैं. जिन्होंने आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'दंगल' से पहचान बनाई थीं.

पिता ब्राह्मण

जी हां, फातिमा के पिता का नाम विपिन शर्मा हैं जो कि जम्मू के ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं.

मां मुस्लिम

वहीं एक्ट्रेस की मां राज तबस्सुम हैं जो कि मुस्लिम हैं. वह श्रीनगर से ताल्लुक रखती हैं.

फातिमा कहां हुईं

हालांकि फातिमा सना शेख का जन्म न तो जम्मू में हुआ न ही श्रीनगर. उनका जन्म उनकी कर्मभूमि मुंबई में ही हुआ.

खुद नास्तिक

अब कई लोग सोचते हैं कि फातिमा किस धर्म में विश्वास रखती हैं? तो इस बारे में वह कई बार बता चुकी हैं कि वह नास्तिक हैं.

धर्म में नहीं कर्म में विश्वास

'द क्विंट' से बातचीत में फातिमा सना शेख ने बताया था कि वैसे तो दुनिया में धर्म का काफी महत्व है. लेकिन वह नास्तिक हैं और वह धर्म में नहीं बल्कि कर्म में विश्वास रखती हैं.

क्या है विचार

उन्होंने कहा कि अक्सर लोग धर्म, जाति और क्लास के बारे में तरह तरह की बातें करते हैं. लेकिन उन्हें कभी ये जरूरी विषय नहीं लगा.

खाली समय और ऐसी बातें

उन्हें लगता है कि आखिर लोगों के पास कितना खाली समय है जो ऐसी बातें करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story