कॉलेज की दोस्ती, फिर प्यार, जानें राम चरण-उपासना की LOVE STORY

लव स्टोरी

पैन इंडिया एक्टर राम चरण और उपासना की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है.

कॉलेज में मुलाकात

राम चरण और उपासना कामिनेनी की मुलाकात कॉलेज के दिनों में हुई थी.

दोस्ती

कॉलेज के शुरुआती दिनों में राम चरण और उपासना सिर्फ नॉर्मल दोस्त थे.

बेस्ट फ्रेंड्स

लेकिन धीरे-धीरे उनकी दोस्ती आगे बढ़ी और दोनों बेस्ट फ्रेंड्स फोरएवर बन गए.

उपासना को महसूस हुुई कमी

इसके बाद कुछ वक्त के लिए राम चरण विदेश चले गए. इस दौरान उपासना को उनकी कमी काफी खली.

फीलिंग का अहसास

राम चरण को फिल्म 'मगधीरा' की शूटिंग के दौरान उपासना के लिए अपनी फीलिंग का अहसास हुआ.

डेटिंग

'मगधीरा' की रिलीज के बाद राम चरण और उपासना ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया.

शादी

राम चरण और उपासना के परिवार एक-दूसरे को पहले से जानते थे, इसलिए बिना किसी रुकावट के दोनों की शादी हो गई.

बेटी का जन्म

राम चरण और उपासना 2012 में शादी के बंधन में बंधे. 2023 में दोनों एक बेटी के माता-पिता बने.

बिजनेसवुमेन हैं उपासना

राम चरण की पत्नी उपासना एक सफल बिजनेसवुमेन हैं और करोड़ों का बिजनेस संभालती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story