मां के सामने सोनाक्षी सिन्हा संग इंटिमेट सीन, डर गए थे 'उस्ताद जी'

उस्ताद जी का किरदार

संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' लगातार चर्चा में हैं. हाल में ही फिल्म में उस्ताद जी का किरदार निभाने वाले एक्टर ने फिल्म के इंटीमेट सीन पर रिएक्ट किया है.

इंद्रेश मलिक

फिल्म में उस्ताद जी का किरदार इंद्रेश मलिक ने निभाया है. ये रोल एक क्वीर का था.

इन सीन्स पर रिएक्ट

फिल्म में इंद्रेश मलिक का एक्टर जेसन शाह से लेकर सोनाक्षी सिन्हा संग इंटिमेट सीन था. अब उन्होंने इन सीन्स पर रिएक्ट किया.

जेसन शाह संग इंटिमेट सी

'बॉलीवुड नाऊ' को दिए इंटरव्यू में इंद्रेश मलिक ने कहा कि जेसन शाह संग इंटिमेट सीन देने से पहले वह काफी नर्वस थे. दोनों ने सीन से पहले 45 मिनट तक डिस्कस भी किया था.

एक ही टेक में

उन्होंने बताया कि दोनों का वो इंटिमेट सीन एक ही टेक में हो गया था.

सोनाक्षी सिन्हा संग सीन

उन्होंने एक और किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया की वेब सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा के साथ बोल्ड सीन था. जहां सोनाक्षी को पैरों से उनका सिर पकड़ना था.

सामने एक्ट्रेस की मां

दिक्कत ये थी कि सोनाक्षी सिन्हा के साथ ऐसा सीन करना था और सामने एक्ट्रेस की मां पूनम सिन्हा बैठी थीं.

असहज हो गए

अब इस सिचुएशन में इंद्रेश मलिक थोड़ा असहज हो गए. तब सोनाश्री ने उन्हें कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. आराम से अपना शूट कंप्लीट करो.

कास्टिंग पर

इंद्रेश मलिक ने ये भी बताया था कि जब उन्हें संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का मौका मिला तो वह काफी एक्साइटिड थे.

VIEW ALL

Read Next Story