अनिल अंबानी के रिश्तेदार हैं अनिल कपूर, जानें कैसे?

समझिए पूरा कनेक्शन

चौंकिए मत, अनिल अंबानी और अनिल कपूर के कनेक्शन को सुनकर. चलिए बताते हैं आखिर दोनों में क्या रिश्तेदारी है.

कैसे हैं रिश्तेदार

इस रिश्तेदारी की कड़ी जुड़ती है अनिल अंबानी की वाइफ टीना मुनीम की वजह से.

अनिल अंबानी की साली साहिबा

दरअसल टीना अंबानी की एक बहन है भावना मोतीवाला. यानी रिश्ते में वह अनिल अंबानी की साली साहिबा हुईं.

अंतरा मोतीवाला

भावना मोतीवाला की शादी हुई बिजनेसमैन तुषार मोतीवाला से. दोनों की एक बेटी हैं अंतरा मोतीवाला.

अनिल कपूर का खानदान

अंतरा मोतीवाला की शादी अनिल कपूर के खानदान में हुई है. इस नाते टीना अंबानी और अनिल कपूर का कनेक्शन जुड़ता है.

मोहित मारवाह

टीना मुनीम की भांजी अंतरा की शादी बोनी कपूर और अनिल कपूर के भांजे मोहित मारवाह से हुई है.

मोहित और अनिल का रिश्ता

मोहित मारवाह की मां रीना कपूर, अनिल कपूर की सगी बहन हैं. वहीं टीना अंबानी मोहित की रिश्ते में मौसी सास हुईं.

दामाद हैं टीना मुनीम के

इस तरह अनिल अंबानी की रिश्तेदारी कपूर खानदान से है. टीना अंबानी तो दामाद मोहित पर आए दिन सोशल मीडिया पर दुलार भी करती दिखती हैं.

अनिल अंबानी का परिवार

वहीं बात करें टीना अंबानी और अनिल अंबानी की फैमिली की तो इनके दो बेटे हैं अंशुल और अनमोल.

VIEW ALL

Read Next Story