टीवी का पहला सीरियल

देश का पहला टीवी सीरियल ‘हम लोग’ 39 साल पहले 1984 में आया था.एक पारिवारिक शो जिसने भारत को टेलिविजन से जोड़ा.

Pooja Chowdhary
Oct 10, 2023

39 साल पहले हुआ था टेलीकास्ट

इस शो के नरेटर अशोक कुमार थे. 4 दशकों के बाद इसकी कास्ट काफी बदल चुकी है.

विनोद नागपाल थे बसेसर

विनोद नागपाल ने निभाया था बसेसर राम का किरदार, आज वो फिल्मों में एक्टिव हैं

जयश्री अरोड़ा हैं एक्टिंग से दूर

हम लोग की भागवंती यानि जयश्री अरोड़ा फिलहाल एक्टिंग से दूर हैं और स्क्रीन पर कम ही नजर आती हैं

राजेश पुरी बने थे लल्लू

शो में लल्लू के रोल में दिखे राजेश पुरी आज भी एक्टिंग से जुड़ी हैं. वो साथ निभाना साथिया 2 में नजर आए थे

बड़की बनकर खूब फेमस हुईं सीमा पाहवा

सीमा पाहवा आज की जानी मानी अदाकारा हैं जो भी पहले टीवी शो का हिस्सा रहीं. वो गुणवंती यानि बड़की के रोल में छाई थीं

सुषमा सेठ भी हैं एक्टिंग से दूर

इमरती देवी यानि सुषमा सेठ फिलहाल एक्टिंग से दूर सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं.

प्रिंस अजय सिंह बने थे आसिफ शेख

भाभीजी घर पर हैं के विभूति भैया भी इस शो में दिखे थे. उन्होंने प्रिंस अजय सिंह का रोल निभाया था.

मनोज पाहवा भी शो का थे हिस्सा

मनोज पाहवा को भी इस शो में पसंद किया गया. फिलहाल वो टीवी, सीरीज और फिल्मों में छाए हुए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story