रणदीप-लिन के रिसेप्शन में बेटी के साथ इम्तियाज अली, देखें इदा की 10 खूबसूरत तस्वीरें

बेटी इदा अली के साथ पहुंचे इम्तियाज

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम के शादी के रिसेप्शन में इम्तियाज अली अपनी बेटी इदा अली के साथ पहुंचे. इदा सफेद रंग की ड्रेस पहनकर पहुंची थी.

इदा अली एक बार फिर से सुर्खियों में

इसी के साथ इदा अली एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. फैन्स इदा के बारे में काफी सर्च कर रहे हैं और उनकी खूबसूरत तस्वीरें भी देख रहे हैं.

फिल्ममेकर बनना चाहती हैं

इदा अली अपने पिता इम्तियाज अली की तरह फिल्ममेकर बनना चाहती हैं. इदा अली छोटी सी उम्र में ही कुछ शॉर्ट फिल्में डायरेक्ट कर चुकी हैं.

17 साल की उम्र शार्ट फिल्म डायरेक्ट की

इदा अली ने महज 17 साल की उम्र 'लिफ्ट' नाम की शार्ट फिल्म डायरेक्ट की थी.

'उलझे हुए' की स्टोरी भी लिखी

इदा ने अमेजन मिनी टीवी के लिए संजना सांघी और अभय वर्मा स्टारर शॉर्ट फिल्म 'उलझे हुए' की स्टोरी भी लिखी है.

फिल्म मेकिंग की पढ़ाई

इदा अली ने University of California से फिल्म मेकिंग की पढ़ाई की है.

इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव

इदा अली इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

बेहद खूबसूरत

खूबसूरती के मामले में इदा अली बड़ी-बड़ी मॉडल्स और एक्ट्रेस को मात देती हैं.

कमाना चाहती हैं नाम

इदा अपने पापा की तरह ही फिल्म इंडस्ट्री में अपने बलबूते पर अपना नाम कमाना चाहती हैं.

विदेश में पढ़ाई

इदा अनुराग कश्यप की बेटी आलिया बेस्ट फ्रेंड की हैं. दोनों ने एक साथ ही विदेश में पढ़ाई की है.

VIEW ALL

Read Next Story