काजोल और रानी मुखर्जी का है खून का रिश्ता, अजय-आदित्य हैं साढ़ू भाई

मुखर्जी परिवार

रानी मुखर्जी और काजोल एक ही परिवार से आती हैं. आखिर दोनों का क्या रिश्ता है? और पूरा मुखर्जी परिवार को लेकर समझिए जरूरी बातें. (Photo Credit:Insta_namratasoni/Kajol)

दादा सगे भाई

रिश्ते में काजोल और रानी मुखर्जी बहनें लगती हैं. दोनों के दादा सगे भाई थे.

खून का रिश्ता

रवींद्र मोहन मुखर्जी की पोती रानी मुखर्जी हैं तो शशधर मुखर्जी की पोती काजोल. मतलब ये कि दोनों एक्ट्रेस के पिता कजिन हुए.

आदित्य चोपड़ा और काजोल

इस नाते आदित्य चोपड़ा और काजोल का भी रिश्ता हुआ. रानी मुखर्जी के पति आदित्य, काजोल के रिश्ते में जीजा हुए.

अजय और रानी

इसी तरह अजय देवगन भी इस कड़ी में जुड़ते हैं. रानी मुखर्जी उनकी रिश्ते में साली साहिबा हुईं. इतना ही नहीं, अजय और आदित्य भी साढ़ू भाई कहलाएंगे.

दोनों के पिता

जहां रवींद्र मुखर्जी के सिर्फ एक ही बेटे हुए राम मुखर्जी, जो रानी मुखर्जी के पिता थे. तो शशधर मुखर्जी के 5 बेटे थे. देब, रोनू, सुबीर, जॉय और सोमू.

अयान से रिश्ता

काजोल के पिता सोमू मुखर्जी हुए. काजोल के चाचा देव मुखर्जी के बेटे अयान मुखर्जी हैं. यानी दोनों कजिन हुए.

आशुतोष गोवारिकर भी

अयान मुखर्जी की सगी बहन सुनीता की शादी फेमस डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर संग हुई. इस नाते आशुतोष संग भी काजोल-रानी का रिश्ता हुआ.

मोहनीश बहल का कनेक्शन

एक्टर मोहनीश बहल का कनेक्शन भी काजोल से है. दरअसल काजोल की मां तनुजा एक्टर की मौसी हैं.

VIEW ALL

Read Next Story