कैसा लड़का चाहिए? लंबी है जान्हवी कपूर की लिस्ट

Varsha
May 15, 2024

शिखर पहाड़िया को डेट

जान्हवी कपूर की पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा रहती हैं. कहते हैं कि वह बिजनेसमैन शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. (तस्वीरें: FB- Iamofficialjhanvi)

'शेखू' नाम

कई बार जान्हवी कपूर गले में 'शेखू' नाम का नेकलेस भी पहने नजर आई हैं. कहते हैं कि ये उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड के नाम का ही लॉकेट है.

'मिस्टर एंड मिसेज माही'

हाल में ही जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के सॉन्ग लॉन्च में पहुंचे.

पार्टनर को लेकर सवाल

यहां जाहन्वी कपूर से आइडल पार्टनर को लेकर सवाल किया गया कि वह किस तरह का पार्टनर चाहती हैं.

सच्चा और नेक दिल

तब जान्हवी कपूर ने खुलकर इस सवाल का जवाब दिया. उन्होंने बताया कि उन्हें एक सच्चा और नेक दिल साथी चाहिए.

ऐसा चाहिए पार्टनर

जान्हवी कपूर ने कहा, 'ऐसा इंसान जो मेरे सपनों को अपना बना लें. मुझे हिम्मत दें और जिंदगी में बढ़ावा दें.'

ऐसा चाहिए लड़का

वह आगे कहती हैं, 'मुझे खुशी दें और मुझे हंसाएं. जब मैं रोती हूं तो मुझे चुप कराएं.'

क्या मिलना मुश्किल है?

तभी पीछे से एक पपाराजी ने कहा कि 'ऑल द बेस्ट'. तब जान्हवी कपूर ने कहा कि क्या मिलना मुश्किल है?

मंद-मंद मुस्कुराने लगे

तब कुछ लोग बोलने लगे कि मिल गया है ऐसा कोई. तभी जान्हवी कपूर और बगल में बैठे राजकुमार राव मंद-मंद मुस्कुराने लगते हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे

जान्हवी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया की बात करें तो वह महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं.

कोई नाता नहीं

पेशे से वह बिजनेसमैन हैं. उनका बॉलीवुड से भी कोई नाता नहीं है. मगर इंडस्ट्री में यारी दोस्ती बहुत है.

VIEW ALL

Read Next Story