श्रीदेवी के निधन के बाद जान्हवी फॉलो करने लगी ये बातें

Varsha
Jun 06, 2024

सुपरस्टीशियस होने को लेकर बातचीत

जान्हवी कपूर ने 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में सुपरस्टीशियस होने को लेकर बातचीत की थी.

बुरी नजर में भी विश्वास

उन्होंने बताया कि वह वहमी हैं. वह बुरी नजर में भी विश्वास रखती हैं. जब तक कोई फिल्म पूरी नहीं हो जाती या ऐलान नहीं हो जाता वह किसी को बताती तक नहीं है.

उन्हें लगता है कि ...

क्योंकि उन्हें लगता है कि किसी की बुरी नजर न लग जाए. जान्हवी कपूर का कहना है कि वह सही-गलत के मिलने वाले साइन-ऊर्जा में यकीन रखती हैं.

कब यकीन करने लगीं

'द लल्लनटॉप' को दिए इंटरव्यू में जान्हवी कपूर ने बताया कि जब उनके ऊपर जिम्मेदारियां आईं तो वह इन सब में ज्यादा यकीन करने लगीं.

मां के जाने के बाद

ये सब तब हुआ जब जान्हवी की मां का निधन हुआ. फिर जो सब मां किया करती थीं और उन्हें अच्छा लगता था, उन्हें एक्ट्रेस ने फॉलो कर दिया.

मां का था यकीन

जान्हवी कपूर ने बताया कि उनकी मां श्रीदेवी बहुत ज्यादा शुभ व अशुभ देखकर काम करती थीं. शुभ दिन पर ही वह विशेष काम करती थीं.

काला नहीं पहनना चाहिए

उनकी मां ये मानती हैं कि शुक्रवार को काला नहीं पहनना चाहिए व बाल नहीं कटवाने चाहिए.

फिर बेटी भी करने लगी यकीन

जान्हवी कपूर ने बताया कि मां के गुजरने के बाद वह बहुत ज्यादा इन बातों में यकीन रखने लगी.

आस्था जुड़ी है

श्रीदेवी के निधन के बाद जान्हवी कपूर अपने धर्म और कल्चर से कनेक्ट हुईं. वह खूब मंदिर जाती हैं. उनकी आस्था जुड़ी है.

जान्हवी कपूर और तिरुपति बालाजी मंदिर

जान्हवी कपूर तिरुपति बालाजी मंदिर से खास जुड़ाव महसूस करती हैं.श्रीदेवी शादी से पहले अपने जन्मदिन पर मंदिर जाया करती थीं और चढ़ाई करके जाती थीं.

मां के बर्थडे पर

मगर शादी के बाद श्रीदेवी ने तिरुपति बालाजी जाना कम हो गया. अब जान्हवी हर साल मां के बर्थडे पर इस मंदिर में जाती हैं और हर खास मौके पर दर्शन करती हैं

VIEW ALL

Read Next Story