Radhika Merchant के ब्राइडल शॉवर में जमकर हुई मस्ती, देखें अनसीन फोटोज

Geetu Katyal
Apr 15, 2024

राधिका-अनंत

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की प्री वेडिंग के बाद पजामा पार्टी की फोटोज सामने आई हैं. तस्वीरों में श्लोका मेहता समेत सभी मस्ती करते दिख रहे हैं.

पजामा पार्टी

जान्हवी कपूर ने कुछ देर पहले तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो सभी के साथ पजामा पार्टी करती दिख रही हैं.

राधिका का लुक

व्हाइट कलर के पजामा-टॉप के साथ राधिका ने सिर पर ताज भी लगाया है.

श्लोका मेहता

सभी के साथ राधिका की होने वाली जेठानी भी मस्ती करती दिख रही हैं.

गर्ल गैंग

पार्टी की फोटोज देख साफ है कि गर्ल गैंग ने एक साथ मिलकर कितनी मस्ती की.

जान्हवी कपूर

राधिका के साथ जान्हवी कपूर बहुत खास बोंड शेयर करती हैं.

राधिका की बहन

पार्टी की फोटोज में राधिका की बहन अंजलि मर्चेंट भी नजर आ रही हैं.

रॉयल पार्टी

पार्टी की तस्वीरें देख कहना गलत नहीं होगा कि राधिकी की पार्टी बहुत रॉयल है.

वायरल

कुछ ही मिनटों के अंदर इंटरनेट पर यह तस्वीरें वायरल हो गई हैं. 

सितारों से दोस्ती

बता दें कि पूरा अंबानी परिवार बॉलीवुड के ढेर सारे सितारों के साथ खास बोंड शेयर करता है.

VIEW ALL

Read Next Story