45 डिग्री पारे में और आग लगाने निकल पड़ीं जाह्नवी कपूर, PHOTOS

अदा कमाल

जाह्नवी कपूर की हर अदा कमाल है.

घर से निकलीं

चिलचिलाती गर्मी में जाह्नवी कपूर और आग लगाने घर से निकल चुकी हैं.

शॉर्ट मिडी ड्रेस

एक्ट्रेस ने लाइट कलर की शॉर्ट मिडी ड्रेस पहनी हुई है.

फोटोज ने पारा बढ़ाया

इस ड्रेस को पहनकर जाह्नवी ऐसे नखरें दिखा रही हैं कि फोटोज ने पारा और बढ़ा दिया है.

माही लिखा हुआ

खास बात है कि एक्ट्रेस की इस ड्रेस पर पूरे में माही लिखा हुआ है.

कतई जहर

इस किलर और ग्लैमरस ड्रेस में जाह्नवी कतई जहर लग रही हैं.

लो नेकलाइन

जाह्नवी की इस ड्रेस का गला लो नेकलाइन है.

बालों को ठीक करती दिखीं

जाह्नवी कभी किलर पोज देती दिखीं तो कभी अपने बालों को ठीक करती नजर आईं.

फिल्म का प्रमोशन

जाह्नवी दिल्ली से लेकर जयपुर और अहमदाबाद के अलावा कई जगहों पर फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं.

मिस्टर और मिसेज माही

जाह्नवी की फिल्म 'मिस्टर और मिसेज माही' 31 मई को रिलीज होगी.

VIEW ALL

Read Next Story