ये एक्ट्रेस इसी साल दूसरे धर्म में शादी करने को हैं तैयार, बॉयफ्रेंड ने दी खबर

जैस्मीन-अली

जैस्मीन भसीन-अली गोनी एक लंबे समय से डेट कर रहे हैं.

वेडिंग प्लान

जैस्मीन-अली के वेडिंग प्लान्स जानने के लिए फैंस बेसब्र हैं.

अली का हिंट

फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए अली गोनी ने हाल ही में अपनी और जैस्मीन की शादी पर हिंट दे दिया है.

क्या कहा?

अली गोनी ने हाल में इंस्टैंट बॉलीवुड से बात करते हुए कहा- 'उनकी मां कहती हैं अब शादी कर लो.'

जैस्मीन तैयार

अली से इंटरव्यू में सवाल किया गया कि क्या जैस्मीन तैयार हैं. इसपर अली ने कहा-'जैस्मीन तैयार है.'

क्या अली हैं तैयार?

फिर अली से सवाल किया गया कि क्या वह तैयार नहीं हैं. इसपर अली ने कहा- 'मैं भी तैयार हूं.'

गुडन्यूज

फिर अली ने स्माइल करते हुए कहा- 'शायद आप जल्द ही कुछ सुनो.'

इस साल शादी?

अली से सवाल किया जाता है कि इस साल शादी होगी. जिसपर अली शर्माते हुए कहते हैं- 'शायद कुछ हो सकता है.'

बिग बॉस 14

जैस्मीन और अली ने अपना रिलेशनशिप बिग बॉस सीजन 14 में ऑफिशियल किया था.

VIEW ALL

Read Next Story