जया बच्चन को कैसी लगी थी ऐश्वर्या-सलमान की वो फिल्म

Varsha
Jun 18, 2024

सलमान खान और ऐश्वर्या राय

सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन ने साल 25 साल पहले आई 'हम दिल दे चुके सनम' में साथ काम किया था.

बर्लिन भी पहुंचीं

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म सुपरहिट रही थी और बर्लिन फिल्म फेस्टिवल तक भी पहुंची थीं.

जया का रिएक्शन

इस फिल्म को देखने के बाद जया बच्चन का क्या रिएक्शन था, इसे खुद एक इंटरव्यू में भंसाली ने बताया था.

जया बच्चन को फिल्म कैसी लगी थी

स्टार प्लस के स्टार टॉक से एक पुराने इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली ने बताया था कि जया बच्चन को फिल्म कैसी लगी थी.

तब कुछ नहीं कहा

'हम दिल दे चुके सनम' रिलीज होने से पहले जया बच्चन व सबको फिल्म दिखाई गई थी. तब ऐश्वर्या की सास ने कुछ नहीं कहा और चली गईं.

जया ने किया था फोन

तब भंसाली को लगा कि जया बच्चन को फिल्म शायद पसंद नहीं आई. मगर एक दिन खुद जया ने फोन करके सच बताया.

सिफारिश की थी

जहां उन्होंने कहा कि उनके बयां करने का तरीका अलग होता है. उन्हें फिल्म बहुत अच्छी लगी और उन्होंने ही बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में इसकी सिफारिश की थी.

करीब आए

'हम दिल दे चुके सनम' वो फिल्म थी जिसकी शूटिंग के बीच ऐश्वर्या और सलमान खान करीब आए. मगर ये रिश्ता काफी खटास के साथ खत्म हुआ था.

बच्चन खानदान की बहू

आज के समय में ऐश्वर्या राय, जया बच्चन के घर की बहू हैं. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या एक बेटी के माता-पिता हैं.

VIEW ALL

Read Next Story