ब्लैक ड्रेस में Diva लगीं करीना कपूर, कमाल हैं बेबो की वायरल फोटोज

Geetu Katyal
Mar 20, 2024

करीना कपूर

करीना कपूर हमेशा चर्चा में रहने वाले सितारों में से एक हैं. आज भी उनकी तस्वीरें छाई हुई हैं.

सॉन्ग लॉन्च

हाल ही में एक्ट्रेस को सॉन्ग लॉन्च भी हुआ है, जो इंटरनेट पर छाया हुआ है.

गाना

'क्रू' फिल्म से नया गाना 'चोली' कुछ देर पहले रिलीज हुआ है.

दिखीं कमाल

हर बार की तरह आज भी करीना ब्लैक आउटफिट में कहर ढाती दिखीं.

खास है लुक

ब्लैक कलर के स्टाइलिश टॉप के साथ सकर्ट पहनी एक्ट्रेस हॉट दिख रही हैं.

सिंपल मेकअप

करीना कपूर ज्यादातर मौकों पर बिना मेकअप के दिखती हैं. मगर फिर भी एक्ट्रेस दिखती बढ़िया हैं.

करीना के पोज

करीना ने कुछ देर पहले इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ लेटेस्ट फोटोज शेयर का हैं, जिसमें वो धमाकेदार पोज दे रही हैं.

फोटोज वायरल

देखते ही देखते करीना का यह अंदाज इंटरनेट पर छा गया है.

'क्रू' में आएंगी नजर

करीना जल्द ही 'क्रू' में नजर आएंगी. इस फिल्म में तब्बू और कृति भी देखेंगे.

रिलीज डेट

करीना की यह दमदार फिल्म 29 मार्च को रिलीज हो रही है.

VIEW ALL

Read Next Story