चांद भी शरमा जाए...कृति सेनन की सबसे खूबसूरत तस्वीरें

Varsha
Apr 18, 2024

फैशन शो में कृति

वाराणसी के नमो घाट पर हुए फैशन शो में कृति सेनन का ये खूबसूरत अवतार देखने को मिला.

मनीष मल्होत्रा

जहां उन्होंने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन पोशाक पहनी. ये बनारसी लहंगा है.

लाल बनारसी लहंगा

इस सुर्ख लाल बनारसी लहंगे पर कृति सेनन ने फूलों के कलीरे पहने. साथ ही प्यारा सा मेकअप भी किया.

रैंप वॉक

इस कार्यक्रम में कृति सेनन ने रणवीर सिंह के साथ रैंप वॉक की. ये पहला मौका था जब दोनों की जोड़ी देखने को मिली.

रणवीर और कृति

वैसे रणवीर सिंह और कृति सेनन ने अब तक कोई फिल्म भी साथ में नहीं की है.

गंगा घाट पर

गंगा घाट पर हुए इस कार्यक्रम का नाम था धरोहर काशी की, जहां 20 देशों के राजदूत भी शामिल हुए थे.

एकदम महारानी

कृति सेनन का पहली बार ऐसा लुक देखने को मिला, जहां वह एकदम महारानी से दिख रही थीं.

कृति सेनन की बहन

कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन ने कमेंट में लिखा, 'इतनी सुंदर उफ्फ'

जोड़ी हिट

वहीं फैंस भी कृति सेनन की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कुछ तो कह रहे हैं कि रणवीर और कृति की जोड़ी हिट है.

VIEW ALL

Read Next Story