एक्टिंग में कदम रखने से पहले Kriti Sanon के सामने रखी गई थी ये शर्त!

Prachi Tandon
Oct 19, 2023

नेशनल अवार्ड

69वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स में कृति सेनन को 'मिमी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड मिला है.

पहली फिल्म

कृति सेनन ने साल 2014 में 'नेनोक्कडाइन' से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था.

एक्टिंग से पहले शर्त

आज एक्टिंग की दुनिया में अपने नाम का परचम लहरा रहीं कृति सेनन को कभी फिल्मी दुनिया का हिस्सा बनने से पहले एक बड़ी शर्त पूरी करनी पड़ी थी.

पैरेंट्स ने रखी शर्त!

कृति सेनन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने अपने पैरेंट्स को हीरोइन बनने की ख्वाहिश बताई तो उन्होंने एक शर्त रख दी थी.

क्या थी शर्त?

कृति का कहना था कि उनके पैरेंट्स ने कहा, पहले तुम्हें बीटेक पूरा करना होगा. डिग्री लेनी होगी. तुम इसे बीच में नहीं छोड़ सकती.

कृति की डील

कृति का कहना था कि उन्होंने अपने पैरेंट्स से कहा, वह बीटेक पूरी करेंगी और उन्होंने की भी, लेकिन साथ-साथ वह मॉडलिंग करती रहीं और ऑडिशन भी देती रहीं.

पैरेंट्स का डर

कृति ने बताया कि उनके पैरेंट्स का कहना था कि अगर उन्हें कोई फिल्म नहीं मिली और मिल भी गई और तुम सक्सेसफुल नहीं.

GMAT की तैयारी

कृति सेनन ने बताया कि फिर उन्होंने अपने पैरेंट्स से डील करी कि वह साथ-साथ GMAT की तैयारी भी करेंगी. अगर पीछे मुड़कर देखना पड़ा तो उनके पास बैकअप होगा.

पास किया एग्जाम

कृति सेनन ने अपने इंटरव्यू में बताया उन्होंने एग्जाम अच्छे स्कोर से पास भी किया. फिर उन्होंने सोचा अब नंबर साइड रखो और वो करो जो करना चाहती हूं.

VIEW ALL

Read Next Story