अब कैसी दिखती हैं 'कुमकुम' एक्ट्रेस? 'तारक मेहता' की Ex वाइफ हैं जूही परमार

टीवी पर राज किया

'कुमकुम' सीरियल ने काफी समय तक टीवी पर राज किया. इस सीरियल में लीड रोल प्ले करने वाली जूही परमार थीं.

लुक एकदम चेंज

आज के समय में जूही परमार का लुक एकदम चेंज हो गया है. मगर आज भी वह पहले की तरह खूबसूरत लगती हैं.

टीवी शोज

जूही ने 1998 में टीवी सीरियल 'समिधा' से एक्टिंग डेब्यू था. आगे चलकर 'चूड़ियां', 'शाहीन', 'रिश्ते' जैसे शोज में दिखाई दीं.

शो से फेम मिला

मगर घर घर में जूही परमार को 'कुमकुम: एक प्यारा सा बंधन' शो से फेम मिला था.

एक बेटी भी है

साल 2009 में सचिन और जूही ने शादी की थी. दोनों की एक बेटी भी है. मगर जब बेटी 5 साल की थी तो साल 2018 में दोनों का तलाक हो गया.

43 साल की हैं

अब जूही परमार 43 साल की हैं. उनका लुक एकदम बदल गया है. आखिरी बार वह 'हमारी वाली गुड न्यूज' सीरियल में दिखी थीं.

प्यारे प्यारे वीडियो

अब वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. बेटी के साथ प्यारे प्यारे वीडियोज फोटोज शेयर करती हैं.

क्यों बदला हुलिया

साल 2019 में जूही परमार को पता चला कि उन्हें थायरॉइड है. इस वजह से उनका वजन भी तेजी से बढ़ रहा था. इसी वजह से उनका पूरा हुलिया बदल गया था.

VIEW ALL

Read Next Story