चट्टान पर झपकी और खुले में बदलने पड़ते थे कपड़े... मधु के लिए मुश्किल था 90 का दौर

Vandana Saini
May 19, 2024

मधु शाह

बॉलीवुड एक्ट्रेस मधु शाह अपने दौर की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड की कई सारी फिल्मों में काम किया है.

मधु की फिल्में

मधु ने कई हिट फिल्मों में काम किया है, जिसमें 'रोजा', 'फूल और कांटे', 'अल्लारी प्रियुडु', 'योद्धा' और 'जेंटलमैन' जैसी कई और फिल्मों के नाम शामिल है.

मधु के लिए अच्छा नहीं रहा 90s

हाल ही में 'रोजा' एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि 90 का दौर उनके लिए काफी मुश्किल भरा रह और कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा.

कितनी बहल गई इंडस्ट्री

इन दिनों एक्ट्रेस अपनी फिल्म 'कर्मम भुगतम' से प्रमोशन में लगी हैं. इसी बीच दौरान एक्ट्रसे बताया कि कैसे पिछले कुछ सालों में इंडस्ट्री में भारी बदलाव आया है.

खुले में बदलने पड़ते थे कपड़े

एक्ट्रेस ने बताया कि 90 के दौर में वॉशरूम और वैनिटी वैन जैसी सुविधाओं के लिए जूझना पड़ता था. उन्हें अक्सर में अपनी ड्रेस बदलने के लिए मजबूर होना पड़ता था.

ये बहुत मुश्किल था...

मधु ने कहा, 'ये असलियत है. ये सबसे मुश्किल समय में से एक था. जब हम कोलाची में गुफाओं में और पहाड़ों-पेड़ों के नीचे तमिल फिल्मों की शूटिंग कर रहे होते थे तो गर्मी से परेशान हो जाते थे. जब हम कपड़े बदलते थे तो हमें नहीं पता था कि कौन देख रहा है. ये बहुत मुश्किल था.

चट्टानों पर करती थीं आराम

उन्होंने बताया कि मणिरत्नम की 'इरुवर' की शूटिंग के दौरान वे चट्टानों पर झपकी ले लेती थी, क्योंकि उसके पास कोई जगह नहीं थी जहां वे आराम कर सकें! अब वो सब नहीं होता. आप कह सकते हैं कि आपको मेकअप वैन चाहिए और आपको अपनी प्राइवेसी मिलेगी.

आज भी एक अच्छे प्रोजेक्ट का इंतजार

मधु का 90 के दशक की उन बेहतरीन एक्ट्रेसेस में आता है, जिसकी सबसे ज्यादा मांग हुआ करती थी. शादी के बाद एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी, लेकिन अब एक्ट्रेस वापसी कर चुकी हैं और अभी भी एक सफल प्रोजेक्ट का इंतजार कर रही हैं.

मधु का वर्कफ्रंट

अगर मधु के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उनको कंगना रनौत की 'थलाइवी' और सामंथा रुथ प्रभु की 'शाकुंतलम' में देखा गया था और अब वो श्रेयस तलपड़े की 'कर्मम भुगतम' में नजर आ रही हैं.

VIEW ALL

Read Next Story