मल्ला ने धड़काए दिल

मलाइका अरोड़ा जब भी सज धज कर सामने आती हैं तो दिलों की धड़कन बढ़ा देती हैं. इस बार भी हसीना ने वही किया.

लाल साड़ी में ढाया कहर

लाल साड़ी पहने जब मलाइका कैमरों के सामने आईं तो फोकस उन्हीं पर जा टिका.

बनकर निकलीं हुस्न परी

लाल रंग में हसीना हमेशा ही कमाल लगती हैं लेकिन इस बार तो मानो वो कहर बनकर ही टूट पड़ीं.

मलाइका का दिखा स्टाइलिश लुक

झलक दिखला जा के सेट पर मलाइका अरोड़ा को आज स्पॉट किया गया जहां उनका ये अंदाज दिलों पर बिजलियां गिरा गया.

डिजाइनर साड़ी में लगीं खूबसूरत

स्टाइलिश स्लीवलेस ब्लाउज औऱ सैटिन की प्लेन साड़ी पहने मलाइका कमाल लग रही थीं. इसके साथ उन्होंने मैचिंग नेकलेस भी मल्ला ने कैरी किया.

उम्र को कर चुकीं मुट्ठी में कैद

भला इन तस्वीरों और मलाइका के अंदाज को देख कौन कह सकता है कि वो 50 साल की हैं.

फिटनेस से उड़ा देती हैं होश

आज भी खुद को सिर से पांव तक मेंटन रखे हुए है मलाइका और उनकी फिटनेस बॉलीवुड की हर एक्ट्रेस पर भारी पड़ती है.

गौहर खान भी दिखीं लाल रंग के लिबास में

वहीं लगता है कि इस बार झलक दिखला जा की थीम रेड होने वाली है. तभी गौहर खान भी रेड कलर के आउटफिट में दिखीं.

कमाल अंदाज में दिखीं गौहर

गौहर खान सेट पर बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में दिखीं. काफी समय के बाद वो किसी शो को होस्ट करती दिखी हैं.

झलक के कंटेस्टेंट हुए स्पॉट

झलक दिखला जा के सेट पर आज और भी कई सितारों को स्पॉट किया गया. सभी अपनी परफॉर्मेंस के लिए रेडी दिखे.

VIEW ALL

Read Next Story