Manish Malhotra की दिवाली पार्टी में एक साथ पहुंचे दो लव बर्ड्स

Shipra Saxena
Nov 06, 2023

लव बर्ड्स

मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में सबकी नजरें सिर्फ दो लव बर्ड्स पर आकिर टिकीं.

सुर्खियां बटोर रहे

ये दोनों लव बर्ड्स बॉलीवुड के न्यू कपल हैं जो आजकल सुर्खियां बटोर रहे हैं.

नए लव बर्ड्स

एक लव बर्ड अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर तो वहीं दूसरे तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा हैं.

नजरें इन पर टिक गईं

ये दोनों लव बर्ड्स जैसे ही इस पार्टी में पहुंचे तो सभी की नजरें इन पर टिक गईं.

तमन्ना भाटिया

इस मौके पर तमन्ना भाटिया स्काई ब्लू, व्हाइट और पर्पल कॉम्बिनेशन की शिमरी साड़ी में नजर आईं.

विजय वर्मा

वहीं गर्लफ्रेंड से मैच करते हुए विजय वर्मा ने व्हाइट कलर की शेरवानी में दिखे.

लाइमलाइट में रहे

जबकि दूसरे लव बर्ड मैचिंग तो नहीं लेकिन अपने आउटफिट की वजह से लाइमलाइट में रहे.

लहंगा चोली

इस मौके पर अनन्या पांडे पीले रंग की लहंगा चोली पहनकर पहुंचीं.

आउटफिट

तो वहीं आदित्य रॉय कपूर ब्लैक कलर के आउटफिट में दिखे.

छा गए

इन चारों लव बर्ड की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

VIEW ALL

Read Next Story