'हीरामंडी' की शूटिंग के दौरान डिप्रेशन में क्यों थीं ये एक्ट्रेस? खुद बताई वजह

मनीषा कोईराला

एक्ट्रेस मनीषा कोईराला ने संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' से लंबे समय बाद कमबैक किया है.

मल्लिकाजान

'हीरामंडी' में मनीषा कोईराला के किरदार 'मल्लिकाजान' की जमकर तारीफ हो रही है.

डिप्रेशन

लेकिन हालिया इंटरव्यू में मनीषा कोईराला ने खुलासा किया कि वह शूटिंग के दौरान डिप्रेशन से गुजर रही थीं.

कैंसर

मनीषा कोईराला ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में बताया कि किस तरह कैंसर ने उन्हें प्रभावित किया है.

मनीषा कोईराला ने बताया कि कैंसर के असर की वजह से ही वह 'हीरामंडी' के शूट के दौरान भी डिप्रेशन से जूझ रही थीं.

शरीर और मन

मनीषा ने कहा कि कैंसर से होने के बाद मैं जानती हूं कि शरीर और मन का स्वास्थ्य कैसे आपस में जुड़ा हुआ है.

मूड स्विंग

'अब भी कभी-कभी मैं डिप्रेशन से गुजरती हूं. शूटिंग के दौरान डिप्रेशन ने मुझे इतना घेर लिया कि मुझे मूड स्विंग हो रहे थे.'

स्वास्थ्य

'मैं खुद से कह रही कि बस ये फेज निकल जाए. एक बार यह खत्म हो जाए, तो अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें.'

ओवेरियन कैंसर

बता दें कि मनीषा कोइराला को साल 2012 में ओवेरियन कैंसर यानी गर्भाशय का कैंसर हुआ था.

VIEW ALL

Read Next Story