जब मनोज बाजपेयी को आने लगे थे 'आत्महत्या' के ख्याल!
Vandana Saini
Jun 01, 2024
मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी इस समय हालिया रिलीज फिल्म 'भैया जी' में नजर आ रहे हैं, जो उनकी 100वीं फिल्म है. इसी बीच एक्टर अपने इंटरव्यू को लेकर भी चर्चाओं में बने हुए हैं. जहां उन्होंने अपने करियर और स्ट्रगल को लेकर कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए.
याद आए संघर्ष के दिन
बॉलीवुड के फेमस और दिग्गज एक्टर्स में से एक मनोज ने हाल ही में अपने इंटरव्यू के दौरान अपने पुराने दिनों को याद किया और साथ ही बताया कि कैसे वो अपने संघर्ष के दिनों में हताश हो गए थे और उनके मन में तरह-तरह के ख्याल आया करते थे.
डिप्रेशन से भी जूझते रहे थे मनोज
अपने इंटरव्यू में उन्होंने याद किया कि कैसे वे केवल 120 रुपये लेकर बिहार से दिल्ली आए थे और कैसे उन्होंने अपना गुजारा किया, यहां तक कि वो उस समय डिप्रेशन से भी जूझते रहे.
चुनौती से भरा था संघर्ष
सुशांत सिन्हा के साथ इंटरव्यू में मनोज ने बताया, 'जब मैं दिल्ली में था, तो हर दिन एक नई चुनौती होती थी. इसमें किराया, मासिक खर्च, बस का किराया, खाना और हर दिन थिएटर जाना और कला सीखना शामिल था. 10 साल तक यही मेरी ज़िंदगी थी'.
पिता जी दिया करते थे पैसे
मनोज ने आगे बताया, 'मैं बिहार से दिल्ली ट्रेन से जाता था और मेरे पिता मुझे 120 रुपये देते थे. मेरे पास बस इतना ही था. मेरा एक दोस्त था, जिसका भाई हंसराज कॉलेज में पढ़ रहा था. मैं उसके साथ दिल्ली आ गया था. मुझे हिंदी, अंग्रेजी सीखनी पड़ी'.
NSD से तीन बार हो गए थे रिजेक्ट
मनोज ने बताया, 'संघर्ष के समय अपनी मेहनत के बावजूद उनको नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से तीन बार रिजेक्ट कर दिया गया. इससे एक्टर डिप्रेशन में चले गए. बोले, 'मैं इतने डिप्रेशन में चला गया कि मुझे नहीं पता था कि अपने करीबियों और प्रियजनों का सामना कैसे करना है'.
सुसाइड के आते थे ख्याल
एक्टर ने बताया, 'जब आपके पास सिर्फ़ एक ही प्लान होता है तो आपको लगता है कि सारे दरवाजे बंद हो गए हैं. इसी दौरान मेरे मन में आत्महत्या का ख्याल आया और लोगों ने इसे सुर्खियां बना दिया, लेकिन ऐसा नहीं था, ये बस एक ऐसी घटना थी जो डिप्रेशन में लोग महसूस करते हैं'.
करियर की शुरुआत
मनोज बाजपेयी ने अपने करियर की शुरुआत 1994 में आई फिल्म 'बैंडिट क्वीन' से की थी और अपने 30 साल के करियर में एक्टर अब कर दर्जनों फिल्मों और सीरीज में नजर आ चुके हैं. हाल ही में एक्टर अपनी 100वीं फिल्म 'भैया जी' को लेकर सुर्खियों में हैं.
'फैमिली मैन' का सीजन 3
इसके अलावा मनोज बाजपेयी जल्द ही अपनी फेमस सीरीज 'फैमिली मैन' के तीसरे सीजन को लेकर भी चर्चओं में बने हुए हैं. एक्टर ने हाल ही में 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन के बारे में एक बड़ी अपडेट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया था वो जल्द ही आने वाली है.