खूबसूरती में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को मात देती हैं बॉबी देओल की वाइफ, चलाती हैं करोड़ों का बिजनेस

तान्या

'एनिमल' स्टार बॉबी देओल की पत्नी का नाम तान्या आहूजा है.

लव स्टोरी

तान्या देओल और बॉबी की लव स्टोरी 1995 में दिवाली पार्टी पर चंकी पांडे के घर से शुरू हुई थी.

बॉबी देओल

तान्या देओल ने बताया था कि हम लोग कार्ड्स खेल रहे थे और बॉबी उनके पास आकर बैठ गए और खेलने लगे.

हार रहे थे बॉबी

तान्या ने बताया कि बॉबी उनसे लगातार हार रहे थे, लेकिन पैसे नहीं दे रहे थे. वह कह रहे थे कि उन्हें खाने पर ले जाएंगे.

बिजनेसमैन देवेंद्र आहूजा

बता दें कि तान्या देओल करोड़पति बिजनेसमैन देवेंद्र आहूजा की बेटी हैं.

बिजनेसवुमेन

तान्या देओल भी अपने पिता की तरह एक बिजनेसवुमेन हैं, जो अपना करोड़ों का बिजनेसन चलाती हैं.

इंटीरियर डिजाइर और फैशन डिजाइनर

तान्या देओल एक शानदार इंटीरियर डिजाइर और फैशन डिजाइनर हैं.

खूबसूरती

खूबसूरती की बात करें तो वह इस मामले में बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस को मात देती हैं.

दो बेटे

तान्या और बॉबी देओल के दो बेटे हैं- आर्यमान देओल और धरम देओल.

VIEW ALL

Read Next Story