मोना सिंह के बाद ये हसीना एग्स करने जा रहीं फ्रीज, उम्र है सिर्फ 31

एग्स फ्रीज

बॉलीवुड में इन दिनों कई एक्ट्रेसेज एग्स को फ्रीज करवा रही हैं.

कई कर चुकीं पहले

कई टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस शादी के बाद तो कुछ शादी के पहले एग्स को फ्रीज कर चुकी हैं.

एक और करने जा रहीं ऐसा

वहीं अब हाल ही में एक और एक्ट्रेस ने एग्स को फ्रीज करवाने का फैसला किया.

कौन हैं ये?

ये एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर हैं.

प्लान कर रहीं

ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में मृणाल ने बताया कि वो अपने एग्स को फ्रीज करवाने का प्लान कर रही हैं.

बैलेंस करना जरूरी

एक्ट्रेस का कहना है कि लाइफ और काम को बैलेंस करना जरूरी है.

राइट पार्टनर

रिलेशनशिप काफी टफ होते हैं. इसी वजह से आपको अपने लिए राइट पार्टनर ढूंढना बहुत जरूरी है.

प्लानिंग

इसी वजह से मैं फिलहाल अपने एग्स को फ्रीज करवाने की प्लानिंग कर रही हूं.

मोना सिंह करा चुकीं

मृणाल से पहले मोना सिंह एग्स फ्रीज को लेकर बात कर चुकी हैं.

इन्होंने ने भी किया ऐसा

मोना के अलावा नेहा पेंडसे, राखी सावंत और तनीषा मुखर्जी भी एग्स फ्रीज कर चुकी हैं.

VIEW ALL

Read Next Story