अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका का रॉयल लुक, देखिए तस्वीरें

Varsha
Mar 28, 2024

अंबानी खानदान की बड़ी बहू

अंबानी खानदान की बड़ी बहू का नाम श्लोका मेहता है. चलिए उनके दस रॉयल लुक दिखाते हैं.

रसेल मेहता की बेटी

श्लोका अंबानी, जाने-माने बिजनेसमैन रसेल मेहता की बेटी हैं. जिनका हीरों का कारोबार है.

श्लोका की मां

श्लोका की मां का नाम मोना मेहता हैं. रोजी ब्लू डायमंड्स की मैनेजिंग डायरेक्टर में वह एमडी के पद पर हैं.

पिता का बिजनेस

श्लोका के पिता का बिजनेस अमेरिका, चीन, इजरायल, जापान से लेकर दुनियाभर में चल रहा है.

पहली मुलाकात

श्लोका की पति आकाश अंबानी से पहली मुलाकात स्कूल में हुई थी. दोनों मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनैशनल स्कूल से साथ में पढ़े हैं.

पढ़ाई लिखाई

श्लोका की पढ़ाई लिखाई की बात करें तो उन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से ऐंथ्रपॉलजी में ग्रेजुएशन किया हुआ है. फिर इसी में उन्होंने मास्टर्स भी किया.

पढ़ाई पूरी करने के बाद

पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2015 में श्लोका ने खुद का एक एनजीओ स्टार्ट किया था जिसका नाम है 'कनेक्ट फॉर'. ये खाने पीने से लेकर पढ़ाई जैसी मदद मुहैया करवाता है.

काफी शौक है

कहते हैं कि श्लोका अंबानी को लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है. उनके कार कलेक्शन में मिनी कूपर और मर्सिडीज बेंज जैसी महंगी गाड़ी शामिल है.

फैशन सेंस

श्लोका अंबानी का फैशन सेंस भी गजब है. वह एकदम रॉयल अंदाज में अक्सर नजर आती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story