बिग बॉस में दिख रहे मुनव्वर फारुकी

मुनव्वर फारुकी इन दिनों बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट बनकर खेल को अपने ही तरीके से खेलते दिख रहे हैं. जैसा उनका अंदाज है शांत रहकर.

मुनव्वर का बदला खेल

लेकिन अब बिग बॉस ने उनके खेल को ही बदलकर रख दिया है. बिग बॉस के घर में हो गई है आयशा खान की एंट्री.

आयशा खान ने खोली पोल

आयशा खान ने घर में आते ही हलचल मचा दी है. उन्होंने मुनव्वर पर एक ही वक्त पर उन्हें और किसी दूसरी लड़की को डेट करने के आरोप लगाए हैं.

खूब विवादों में रहे हैं मुनव्वर

वहीं मुनव्वर फारुकी की जिंदगी पर नजर डालें तो ये काफी उतार चढ़ाव और विवादों से भरी रही है. अपनी स्टैंडअप कॉमेडी वीडियो से ही मुनव्वर सबसे ज्यादा चर्चा में हैं.

पॉपुलर हुई थी वीडियो

2020 में मुनव्वर की एक वीडियो दाउद, यमराज और औरत यूट्यूब पर आई और खूब पॉपुलर हुई. यही से उन्हें सबसे पहले फेम मिला.

किया गया था मुनव्वर को अरेस्ट

जनवरी 2021 में एक लाइव स्टैंडअप शो के दौरान उनकी की गई टिप्पणियों पर खूब विवाद हुआ और शिकायत के बाद उन्हें अरेस्ट किया गया.

गिरफ्तार से मिला मुनव्वर को फेम

हालांकि सोशल मीडिया पर मुनव्वर की गिरफ्तारी का विरोध भी जमकर हुआ लेकिन इस गिरफ्तारी के बाद मुनव्वर का नाम बच्चे-बच्चे की जुबां पर बस गया.

लॉकअप के रहे विनर

2022 में मुनव्वर कंगना रनौत के शो लॉकअप का हिस्सा बने और उनकी पॉपुलैरिटी सांतवे आसमान पर पहुंच गई. वो इस शो के विनर भी बने.

नाजिला संग रिश्ते में रहे

शो में आने से पहले वो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नाजिला संग रिश्ते में थे. यानि कि तलाक से पहले.

5 सालों में टूट गया था रिश्ता

2017 में मुनव्वर की शादी हुई और लेकिन 5 सालों में ही रिश्ता टूट गया. 2022 में मुनव्वर ने पत्नी को तलाक दे दिया. वो एक पांच साल के बच्चे के पिता भी हैं.

VIEW ALL

Read Next Story