एक जमाना हुआ करता था जब हॉरर फिल्मों पर रामसे ब्रदर्स का सिक्का चलता था.

Misha Singh
May 26, 2023

रामसे ब्रदर्स ने 70 और 80 के दशक में इंडस्ट्री पर राज किया था.

उन्होंने लगभग 45 फिल्में बनाई थी.

7 भाई मिलकर अपनी हॉरर फिल्मों से लोगों की चीखे निकाल देते थे. उस जमाने में उनकी फिल्मों में हॉरर के साथ ग्लैमर का भी तड़का देखने को मिलता था.

7 भाईयों ने मिलकर हॉरर फिल्मों को आज इंडस्ट्री में जिस मुकाम पर पहुंचाया है वो काबिले तारीफ है. उस जमाने में इनकी फिल्मों को खूब पसंद किया जाता था.

रामसे ब्रदर्श में तुलसी रामसे सबसे बड़े भाई है.

तुलसी रामसे सभी फिल्मों को डायरेक्ट किया करते थे.

उन्हें छोड़कर बाकि के भाई अलग अलग डिपार्टमेंट में काम करते थे.

रामसे ब्रदर्स की पहली फिल्म जिसने रातों रात उनकी किस्मत बदल दी थी वो थी फिल्म "दो ग़ज़ ज़मीन के नीचे".

इस फिल्म के बाद रामसे ब्रदर्श ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दीं.

इस लिस्ट में दरवाज़ा, गेस्ट हाउस, पुराना मंदिर, पुरानी हवेली, बंद दरवाज़ा और वीराना जैसी कई हॉरर फिल्में बनाईं.

VIEW ALL

Read Next Story