इन पाकिस्तानी एक्ट्रेस के एथनिक लुक्स हैं ईद के लिए परफेक्ट

Prachi Tandon
Apr 08, 2024

ईद स्पेशल

इस बार ईद पर कुछ हटकर पहनना चाहती हैं तो पाकिस्तानी एक्ट्रेस के एथनिक लुक्स कैरी कर सकती हैं.

खूब लाजवाब

पाकिस्तानी सूट और एथनिक ड्रेस बेहद लाजवाब होते हैं.

करें ट्राय

पॉपुलर पाकिस्तानी एक्ट्रेस के सूट और एथनिक लुक्स को इस ईद ट्राय कर सकती हैं.

माहिरा खान

एक्ट्रेस माहिरा खान का ये ग्रीन कल का पैंट लुक वाला सूट ईद के मौके को और भी खास बना देगा.

हानिया आमिर

हानिया आमिर का गुलाबी रंग का यह नेट वाला सूट आपको ईद पर सबसे अलग स्टाइल करने में मदद करेगा.

उर्वा होकेन

पाकिस्तानी एक्ट्रेस उर्वा होकेन का यह ब्लैक कलर का व्हाइट कढ़ाई वाला सूट भी आपके लुक में चार चांद लगा देगा.

आयजा खान

लॉन्ग फ्रॉक वाले सूट एक बार फिर से ट्रेंड में आ गए हैं, जो आप पर खूब जचेंगे.

पैंट सूट

सिंपल गोल्डन कलर का यह स्टाइलिश पैंट सूट भी ईद पर आपके लुक्स में चार चांद लगा देगा.

युमना जैदी

लॉन्ग टेल वाले फ्रॉक सूट भी ईद के लिए स्पेशल आउटफिट बन सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story