'पंचायत 3' की अम्मा जी का परिणीति चोपड़ा से है खास कनेक्शन

Shipra Saxena
Jun 03, 2024

जगमोहन की दादी

'पंचायत 3' में जगमोहन की दादी तो याद है ना.

झूठ बोलती हैं

जी, हां वही दादी जो प्रधानमंत्री आवास योजाना पाने के लिए सचिव जी से झूठ बोलती हैं.

दमयंती देवी

जगमोहन की अम्मा ने इस सीरीज में दमयंती देवी का रोल प्ले किया है.

क्यूट

इस रोल में अम्मा जी कई बार काफी क्यूट तो कई बार चतुर चालाक लगी हैं.

आभा शर्मा

अम्मा जी का ये रोल आभा शर्मा ने प्ले किया है.

थियेटर आर्टिस्ट

बहुत ही कम लोग जानते हैं कि आभा शर्मा थियेटर आर्टिस्ट हैं और लंबे वक्त से फिल्मों में सक्रिय हैं.

लखनऊ

ये अम्मा लखनऊ की रहने वाली हैं.

परिणीति से कलेक्शन

इतना ही नहीं इनका परिणीति चोपड़ा से भी खास कलेक्शन है.

'इश्कजादे'

दरअसल, ये अम्मा 'इश्कजादे' में थीं जिन्होंने दादी का रोल प्ले किया था.

किस करती भी दिखीं

'झल्ला वल्ला' गाने में वो परिणीति को किस करती भी दिखी थीं.

कई फिल्मों में किया काम

इसके अलावा 'शूटर' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.

VIEW ALL

Read Next Story