अंबानी के 'एंटीलिया' से कम नहीं है प्रियंका चोपड़ा का अमेरिका वाला घर, Inside PHOTOS

Shipra Saxena
May 16, 2024

घर का एंट्रेस

सबसे पहले देखिए प्रियंका के अमेरिका वाले घर का एंट्रेस.

झूला

घर के आगे बड़ा सा प्लेस है जिसमें गॉर्डन के अलावा झूला भी डला हुआ है.

वुडेन वर्क

अब जरा लिविंग रुम की ये फोटो देखिए. इसमें एक्ट्रेस सीढ़ियों पर बैठकर पोज दे रही हैं और डेकोरेशन तो आप देख ही रहे हैं. खास बात है कि ये सीढ़ियां वुडेन की हैं.

इंडियन टच

प्रियंका ने अपने इस घर में इंडियन टच भी दिया है.

टेरिस पर गॉर्डन

प्रियंका के घर के टेरिस की फोटो देखिए. एक्ट्रेस ने टेरिस पर भी गॉर्डन मेंटेन किया हुआ है.

स्वीमिंग पूल

टेरिस पर एक बड़ा सा स्वीमिंग पूल भी है. एक्ट्रेस की इस फोटो में पीछे साइड में दिख रहा है.

मंदिर

प्रियंका चोपड़ा बहुत धार्मिक हैं. एक्ट्रेस ने अपने घर में बप्पा की मूर्ति मंदिर में रखी है.

भोले बाबा की भक्त

इसके अलावा प्रियंका के इस अमेरिका वाले घर में बड़ी सी शिव जी की मूर्ति भी है. देखिए ये फोटो.

कबर्ड

प्रियंका की इस फोटो में पीछे कबर्ड नजर आ रही है.

लिविंग रूम

प्रियंका की ये फोटो लिविंग रूम की है. इसमें लाइट कलर का बड़ा सा काउच डला हुआ है.

VIEW ALL

Read Next Story