दूसरा धर्म अपनाने की खबरों पर एक्ट्रेस का रिएक्शन, बोलीं- 'हमें ज्यादा...'

क्या है माजरा

गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस रागिनी खन्ना धर्म परिवर्तन की अफवाहों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बनी हुई थीं.

हैक या डीपफेक

रागिनी का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था, जिसके बाद धर्म परिवर्तन की अफवाह फैली थी. वीडियो पर कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस का अकाउंट या तो हैक हो गया है या फिर यह डीपफेक है.

रागिनी का रिएक्शन

अब इन अफवाहों पर रागिनी खन्ना ने अपना रिएक्शन दे दिया है. रागिनी ने दैनिक भास्कर को इंटरव्यू में बताया है कि आखिर पूरा माजरा क्या था.

नहीं किया परिवर्तन

रागिनी ने बताया है कि यह खबर पूरी तरह से फेक थी और उन्होंने किसी धर्म में परिवर्तन नहीं किया है.

गलती से हुआ पोस्ट

रागिनी ने साफ कर दिया है कि उनसे सोशल मीडिया पर गलती से एक पोस्ट, री-पोस्ट हुआ है.

क्या कहा?

एक्ट्रेस ने कहा- 'बतौर एक्टर हमें ज्यादा सावधान होना चाहिए, यह एक सबक है. मैं इस हादसे से सीख ले रही हूं.'

फैन पोस्ट

एक्ट्रेस ने कहा, 'वह बीते कुछ महीनों से फैन्स के पोस्ट, री-पोस्ट करती हैं क्योंकि वह आज जो भी हैं फैंस की वजह से हैं.'

फेक पोस्ट

रागिनी ने कहा- 'एक फैन ने फेक पोस्ट बनाया और मेरे अकाउंट को टैग कर दिया. फिर उसने कोलैब की रिक्वेस्ट भेजी, जो मैंने गलती से एक्सेप्ट कर ली.'

पूरी तरह गलत

रागिनी ने कहा- 'यह पूरी तरह गलत है. मैंने रिपोर्ट भी कर दिया है.'

VIEW ALL

Read Next Story