रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर हैं बहुत सुंदर, पति का है करोड़ों का बिजनेस

रिद्धिमा कपूर

नीतू कपूर की बेटी और रणबीर की बहन रिद्धिमा लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. पर दिखने में वो भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं.

रिद्धिमा कपूर के हसबैंड

रिद्धिमा कपूर के पति का नाम भरत साहनी है. दोनों की शादी साल 2006 में 25 जनवरी के दिन हुई थी.

क्या करते हैं भरत साहनी?

भरत साहनी वेयर वेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं. उनकी कंपनी कपड़ों का काम करती है. मीडियम वेबसाइट के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 50 मिलियन डॉलर है.

जोड़ी

रिद्धिमा कपूर और भरत साहनी की जोड़ी एक साथ शानदार दिखती है. दोनो को कई बार इवेंट्स में एक साथ देखा जाता है

लाडली हैं रिद्धिमा

रिद्धिमा अपने पूरे परिवार की लाडली हैं. नीतू कपूर और भाई रणबीर भी रिद्धिमा को बहुत प्यार करते हैं.

स्टाइल

फैशन और स्टाइल के मामले में रिद्धिमा का कोई जवाब नहीं है.

आउटफिट

चाहे एथनिक हो या वेस्टर्न, रिद्धिमा हर एक यूनीक आउटफिट में कमाल की दिखती हैं.

बेटी

रिद्धिमा की तरह ही उनकी बेटी समारा साहनी भी बहुत खूबसूरत हैं. वो पैप्स को देख जमकर पोज देती हैं.

लव स्टोरी

भरत और रिद्धिमा की पहली मुलाकात साल 1997 में लंदन में हुई थी. यहीं से उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी.

फोटोज

तस्वीरों में देखें तो रिद्धिमा और भरत लग्जरी लाइफ जीती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story