आर माधवन 2001 में फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से सुर्खियों में आए थे.
फिल्म के गानों ने भी बनाया दीवाना
माधवन और दिया मिर्जा की इस फिल्म और इसके गानों ने युवा दिलों को अपना दीवाना बना दिया था.
9 मिनट के रोल ने बदली जिंदगी
लेकिन माधवन का मानना है कि एक 9 मिनट के रोल ने उनकी जिंदगी को बदला है.
राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म में था रोल
यह 9 मिनट का रोल डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म 'रंग दे बसंती' में था.
इस रोल ने बदला नजरिया
माधवन का कहना है कि इस रोल ने ही उनके काम करने के दृष्टिकोण को बदला.
'रंग दे बसंती' थी यह फिल्म
आर माधवन ने 'रंग दे बसंती' भारतीय वायु सेना के पायलट अजय सिंह राठौड़ का किरदार निभाया था.
एयरफोर्स पायलट का निभाया किरदार
माधवन ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'इस 9 मिनट के रोल से मुझे एक करेक्टर और उसके चित्रण के महत्व का एहसास हुआ.'
किरदार का कितना होता है असर
माधवन ने कहा था, 'मैंने सीखा कि अगर किसी किरदार को निभाया जाए तो उसका क्या असर हो सकता है.'
पूरे देश पर पड़ा इस फिल्म का असर
माधवन ने 'रंग दे बसंती' के पूरे देश पर पड़े प्रभाव की अहमियत को भी बताया.
माधवन ने दी कई सुपर हिट फिल्में
'रंग दे बसंती' के बाद माधवन ने राकेट्री-द नंबी इफेक्ट, विक्रम वेधा, साला खडूस, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, 3 इडियट्स, 13बी, गुरु जैसी फिल्मों में दमदार किरदार निभाए.