कभी पक्की दोस्त थीं रेखा और जया बच्चन, एक ही बिल्डिंग में था घर

Shipra Saxena
May 01, 2024

रेखा और जया

रेखा और जया बच्चन के बीच अब रिश्ते कैसे हैं ये किसे से छिपा नहीं है.

पक्की दोस्त

लेकिन क्या आपको पता है एक दूसरे से बात ना करने वाली रेखा और जया कभी एक वक्त में एक दूसरे की पक्की दोस्त हुआ करती थीं.

रेखा की किताब

इस बात का जिक्र रेखा की किताब 'रेखा: द अनटोस्ड स्टोरी में किया गया है.

70 का दशक

इन दोनों की दोस्ती 70 के दशक में काफी ज्यादा थी.

दोनों पड़ोसी थीं

इस किताब के मुताबिक रेखा और जया एक ही बिल्डिंग में रहती थी और दोनों पड़ोसी थीं.

जया के घर

उस वक्त रेखा तब जया के घर उनसे मिलने खूब जाया करती थीं और दोनों क्वालिटी वक्त एक साथ बिताती थीं.

अपॉर्टमेंट

ये अपॉर्टमेंट अजंता होटल से जुहू के बीच था.

'गुड्डी'

जया की फिल्म 'गुड्डी' हिट हो गई थीं और वो उस वक्त काफी नाम कमा चुकी थीं.

करियर

कहा जाता है कि दोनों अपने करियर को लेकर एक दूसरे से बात करती थीं.

रेखा की पहली मुलाकात

किताब के मुताबिक इसी अपॉर्टमेंट में जया के उस वक्त फ्रेंड हुआ करते अमिताभ बच्चन से रेखा की पहली मुलाकात हुई थी.

VIEW ALL

Read Next Story