करियर के पीक पर इस एक्टर ने स्टारडम को मारी लात, अब है 3300 करोड़ का मालिक

Jul 26, 2023

20 साल में डेब्यू

अरविंद स्वामी ने 20 साल की उम्र में साल 1991 में करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म मणिरत्नम की थी जिसका नाम 'थलापति' था.

'रोजा' से हुए हिट

इसके बाद मणिरत्नम की फिल्म 'रोजा' और 'बॉम्बे' भी सुपरहिट रहीं. इन दोनों ही फिल्मों ने अरविंद की पकड़ मजबूत कर दी.

बढ़ा स्टारडम

बढ़ते स्टारडम की वजह से उन्हें लोग साउथ के दो दिग्गज एक्टर रजनीकांत और कमल हासन का उत्तराधिकारी तक मानने लगे थे.

30 साल में छोड़ी इंडस्ट्री

लेकिन अचानक अरविंद ने इंडस्ट्री से दूरी बनाने का फैसला लिया. उस वक्त ऐसी खबरें आईं कि अरविंद डिप्रेशन से जूझ रहे हैं.

वजह है ये

इसके पीछे की वजह 90 के दशक में करियर में आया अचानक डाउनफॉल भी उस वक्त कहा गया. उस वक्त एक्टर महज 30 साल के थे.

फैंस थे शॉक्ड

अरविंद के गिरते करियर की वजह से साल 2000 में एक्टिंग से दूरी बनाने के फैसले ने फैंस को हैरान कर दिया था.

बिजनेस का किया रुख

अरविंद स्वामी ने पिता के बिजनेस की ओर ध्यान देना शुरू किया. वी डी स्वामी एंड कंपनी और इंटरग्रो ग्लोबल पर पूरी तरह से फोकस किया.

हुए सक्सेसफुल

साल 2000 की शुरुआत में वो काफी सक्सेसफुल बिजनेसमै बन चुके थे. इसके बाद साल 2005 में अपना बिजनेस शुरू किया और उसमें भी खूब सफल रहे.

आंशिक पैरालाइज्ड

2005 में अरविंद का एक्सीडेंट हो गया और उनका पैर आंशिक तौर पर पैरालाइज्ड हो गया. एक्सीडेंट के पहले दो कंपनियों की स्थापना की थी.

3300 करोड़ के मालिक

कई पोर्टल के अनुसार 2022 में टैलेंट मैक्सिमस का रेवेन्यू 3300 करोड़ था. खास बात है कि पैरालाइज्ड होने के बाद भी अरविंद इन सभी कंपनी में एक्टिव रहे.

VIEW ALL

Read Next Story