महाभारत की ‘द्रौपदी’

रूपा गांगुली ने यूं तो बड़े और छोटे पर्दे पर खूब काम किया लेकिन उन्हें नेम और फेम मिला 80 के दशक में आए महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभाकर.

Pooja Chowdhary
Nov 24, 2023

57 साल की हुईं रूपा गांगुली

25 नवंबर को रूपा गांगुली का जन्मदिन है लिहाजा इस मौके पर उनके इस किरदार और शो से जुड़ा एक किस्सा आपको बताते हैं.

इस एक रोल से मिला फेम

एक्ट्रेस ने महाभारत में द्रौपदी के इस किरदार को बड़ी शिद्दत से निभाया था जिसके लिए आज भी उनकी तारीफ की जाती है.

किरदार में खो गई थीं रूपा

वहीं इस रोल को करते हुए रूपा गांगुली एक दफा इतना इमोशनल हो गईं कि वो सचमुच में रोने लगीं.

एक टेक में किया चीरहरण का सीन

वो सीन था द्रौपदी चीरहरण का. जिसे रूपा गांगुली ने एक टेक में फिल्माया था, लेकिन इस दौरान वो काफी भावुक हो गई थीं.

सेट पर रोने लगी थीं रूपा

तब बड़ी मुश्किल से सेट पर मौजूद लोगों ने उन्हें शांत किया और उन्हे समझाया. जिसके बाद वो नॉर्मल हुईं.

फिल्मों में भी किया काम

रूपा गांगुली 80 और 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी खूब काम किया और लोकप्रियता हासिल की.

बंगाली फिल्मों में भी आईं नजर

इसके अलावा वो बंगाली सिनेमा से भी जुड़ीं और कई फिल्मों में नजर आईं. लेकिन वो फेमस हुईं 1988-90 तक टेलीकास्ट हुए महाभारत से.

धुव्र मुखर्जी से की शादी

रूपा गांगुली की शादी 1992 में ध्रुव मुखर्जी से हुई जिनका फिल्मी दुनिया से कोई ताल्लुक नहीं था. शादी के बाद वो बेटे की मां बनीं.

कुछ सालों में ही हो गया तलाक

लेकिन ध्रुव मुखर्जी संग उनका विवाद बढ़ने लगा. शादी के लिए उन्होंने करियर तक छोड़ा लेकिन बात नहीं बनी और आखिरकार 2009 में उनका तलाक हो गया.

VIEW ALL

Read Next Story