World AIDS Day: इन 9 बॉलीवुड फिल्मों में खुलकर हुई एड्स पर बात, तोड़े कई मिथक

Prachi Tandon
Dec 01, 2023

नया जहर

एडल्ट थ्रिलर ड्रामा मूवी 'नया जहर' साल 1991 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में खुलकर AIDS पर बात की गई थी.

निदान

फैमिली ड्रामा फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी. 'निदान' फिल्म की कहानी एक सौम्या नाम की HIV पॉजिटिव लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है.

माई ब्रदर... निखिल

'माई ब्रदर...निखिल' एक कंट्रोवर्शियल फिल्म रही है. यह साल 205 में रिलीज हुई थी. फिल्म में संजय सूरी, जूही चावला और पूरब कोहली लीड रोल में नजर आए थे.

फिर मिलेंगे

सलमान खान और शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'फिर मिलेंगे' साल 2004 में रिलीज हुई थी.

दस कहानियां

साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'दस कहानियां' में भी एड्स पर खुलकर बात की गई थी.

68 पेजेस

इस फिल्म की कहानी HIV/AIDS काउंसलर और उनके पांच क्लाइंट्स के इर्द-गिर्द घूमती है. यह साल 2007 में रिलीज हुई थी.

AIDS JaaGO

'AIDS JaaGO' फिल्म में चार कहानियां देखने को मिलती हैं. यह फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी.

आशाएं

जॉन अब्राहम की फिल्म 'आशाएं' साल 2010 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म पूरी तरह से एड्स पर बेस्ड नहीं थी लेकिन इस फिल्म की कहानी का ट्विस्ट एक HIV/AIDS पर बेस्ड होता है.

सेफ

रोमांटिक ड्रामा 'सेफ' तीन दोनों पर बेस्ड है. यह फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी.

VIEW ALL

Read Next Story