'तुम्हें अब फिल्मों से रिटायर हो जाना चाहिए', अमीषा पटेल को संजय लीला भंसाली ने क्यों था कहा ऐसा?

कहो ना प्यार है

अमीषा पटेल ने ऋतिक रोशन के साथ 'कहो ना प्यार है' जैसी सुपरहिट फिल्म के साथ बॉलीवुड में कदम रखा.

गदर

इसके बाद अमीषा की दूसरी बॉलीवुड फिल्म सनी देओल के साथ 'गदर' थी, जो ब्लॉकबस्टर रही थी.

भंसाली ने अमीषा को लिखा था खत

'गदर' की सफलता के बाद संजय लीला भंसाली ने अमीषा पटेल को खत लिखकर उनकी तारीफ की थी.

रिटायर हो जाना चाहिए

इसके बाद जब अमीषा पटेल की मुलाकात भंसाली से हुई तो उन्होंने कहा, 'तुम्हें अब फिल्मों से रिटायर हो जाना चाहिए.'

पूरे करियर में नहीं कर पाते

अमीषा पटेल ने जब इसकी वजह पूछी तो डायरेक्टर ने कहा, 'तुमने 2 फिल्मों में वह हासिल कर लिया, जो लोग पूरे करियर में नहीं कर पाते.'

ऐसी फिल्म कभी-कभार ही बनती हैं

भंसाली ने कहा था, 'जिंदगी में मदर इंडिया, पाकीजा और मुगल-ए-आजम जैसी फिल्में कभी-कभार ही बनती हैं.

भंसाली ने आगे कहा था, 'और उन्हें तो अपनी दूसरी ही फिल्म में यह हासिल हो गया है...तो अब आगे क्या करना है?'

तब नहीं समझ आया था मतलब

अमीषा पटेल ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था और कहा था कि नई होने की वजह से तब उन्हें इसका मतलब समझ नहीं आया था.

'गदर' के सीक्वल ने मचाया कोहराम

2023 में 'गदर' का सीक्वल बना, जिसमें सनी देओल और अमीषा की दमदार एक्टिंग ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर गर्दा काट दिया.

VIEW ALL

Read Next Story