इस एक्ट्रेस को 'ज्यादा खूबसूरत' होना पड़ा भारी?

Prachi Tandon
May 13, 2024

संजीदा शेख

एक्ट्रेस संजीदा शेख इन दिनों भंसाली की सीरीज हीरामंडी में 'वहीदा' के किरदार के लिए खूब तारीफें बटोर रही हैं.

झेला रिजेक्शन

संजीदा शेख ने हाल ही में न्यूज 18 शोशा से बातचीत के दौरान बताया कि वह कई बार रिजेक्ट हुई हैं.

इंसिक्योर फील

संजीदा ने कहा, मैं खूबसूरत हूं, इस बात की मुझे इनसिक्योरिटी है. क्योंकि मुझे इस बात की वजह से रोल नहीं मिले. कितनी बार मेकर्स ने मुझे ये कहा है.

ज्यादा खूबसूरत

संजीदा ने कहा, मैं जब ऑडिशन देने जाती थी तो वहां मुझे 'ज्यादा खूबसूरत' बताकर रिजेक्ट कर दिया जाता था.

हुईं ट्रोल

संजीदा का यह स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. और लोग एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर एक्टिव

बता दें, संजीदा शेख सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती हैं.

एक बेटी की मां

संजीदा शेख ने एक्टर आमिर अली से शादी की थी. लेकिन दोनों ने साल 2021 में तलाक ले लिया था. एक्ट्रेस एक बेटी की मां हैं.

वर्कफ्रंट

संजीदा शेख ने एक हसीना थी, क्या होगा निम्मो का, लव का है इंतजार, गहराईयां, इश्क का रंग नसीब, पिया का घर लागे प्यारा जैसे कई टीवी शोज में काम किया है.

हीरामंडी

संजीदा शेख फिलहाल संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' के लिए क्रिटिक्स और ऑडियंस सभी से तारीफें बटोर रही हैं.

VIEW ALL

Read Next Story