सारा अली खान के गले में ये किसकी निशानी? तस्वीरें देखिए

लॉकेट

सारा अली खान को हाल में ही एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. यहां उनके गले के लॉकेट पर सबका ध्यान अटक गया.

क्या हुईं बातें

ये लॉकेट देख तरह तरह की बातें शुरू हुई. कुछ ने इसे किसी की निशानी बताया तो किसी ने सारा की भक्ति.

रूद्राक्ष

दरअसल सारा अली खान के गले में नजर आ रहा ये लॉकेट रूद्राक्ष मालूम पड़ता है.

सच्ची महाकाल की भक्त

जिसे देखने के बाद फैंस ने सारा की खूब तारीफ की. सारा को देख लोगों ने कहा कि वह सच्ची महाकाल की भक्त हैं.

सच्ची निशानी

वहीं कुछ ने इसे सच्ची निशानी माना जिसे सारा ने अपने गले से लगाया.

नेचर

सारा अली खान ने एयरपोर्ट पर फैंस के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाई. एक बार फिर वह अपने मासूम नेचर की वजह से छा गईं.

ब्लू डेनिम और व्हाइट चश्मा

लुक की बात करें तो 'केदारनाथ' एक्ट्रेस ने व्हाइट टॉप के साथ ब्लू डेनिम और व्हाइट चश्मा लगाया है.

भोलेनाथ की बड़ी भक्त

वैसे तो सभी जानते हैं कि सारा अली खान भोलेनाथ की बड़ी भक्त है. अक्सर वह शिव मंदिर जाती हैं.

ट्रोलिंग पर

एक बार उन्होंने महाकाल मंदिर जाने पर हुईं ट्रोलिंग पर भी लोगों को लताड़ लगाई थी. सारा ने कहा था कि लोग नहीं तय करेंगे कि वह क्या करें और क्या नहीं.

VIEW ALL

Read Next Story