'मन्नत' भी फेल है! शाहरुख की मैनेजर का महल जैसा घर, बीवी ने किया था डिजाइन

Varsha
May 23, 2024

पूजा ददलान

शाहरुख खान की मैनेजर का नाम पूजा ददलानी हैं. इनके घर किसी और ने नहीं बल्कि गौरी खान ने ही डिजाइन किया था.

घर का चप्पा चप्पा

इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि पूजा ददलानी का घर भी किसी पटौदी पैलेस या फिर मन्नत से कम नहीं हैं.

पॉश इलाके में घर

गौरी खान और शाहरुख खान के साथ साए की तरह रहने वाली पूजा ददलानी मोटी रकम भी वसूल करती हैं. अब मुंबई के पॉश इलाके में उनका खुद का घर भी है.

पूजा ददलानी के पति

पूजा के पति का नाम हितेश गुरनानी हैं. दोनों ने साल 2008 में शादी की. दोनों की प्यारी सी एक बिटिया भी है.

पूजा ददलानी की सैलरी

'बॉलीवुड शादीज' के मुताबिक, पूजा ददलानी हर महीने 7-8 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.

पूजा ददलानी की नेटवर्थ

रिपोर्ट के मुताबिक, पूजा ददलानी की नेटवर्थ 45-50 करोड़ रुपये है. हालांकि इन आंकड़ों की पुष्टि 'जी न्यूज' नहीं करता है.

कब थामा शाहरुख खान का हाथ

शाहरुख खान के साथ पूजा ददलानी साल 2012 से काम कर रही हैं. आज के समय में वह किंग खान का सारा काम मैनेज करती हैं.

हर वक्त साथ

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जब जेल गए तब भी पूजा हर वक्त फैमिली के साथ थीं. तब उनकी खूब तारीफ हुई थी जिस तरह उन्होंने खान परिवार का साथ दिया.

बेटी

पूजा ददलानी की खुद की भी फैमिली है. वह बेटी के काफी करीब हैं.

सोशल मीडिया

पूजा ददलानी सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं. लेकिन सिर्फ किंग खान से जुड़े पोस्ट ही ज्यादा करती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story