बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान ने कई हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, जिनमें वो हमेशा हीरो बन कर विलेन पर भारी पड़े हैं, लेकिन खास बात तो ये ही कि विलेन के किरदार में भी किंग खान ने दमदार भूमिका निभाई है, जैसे 'बाजीगर' में उनके किरदार को देखकर आज भी रूह कांप जाती है.
शाहरुख खान
'डर' फिल्म में शाहरुख खान के साथ जूही चावला और सनी देओल मुख्य भूमिका में नजर आए थे और इस फिल्म में भी शाहरुख खलनायक की भूमिका में नजर आए थे, जिसको सबसे ज्यादा दर्शकों का प्यार मिला था. फिल्म में शाहरुख के प्यार के जुनून ने हर किसी को हैरान कर दिया था.
शाहरुख खान
ऐसे ही फिल्म 'डॉन 2' में भी शाहरुख खान एक खतरनाक विलेन के किरदार में नजर आए थे, जिसके फैंस पर अपने दमदार अभिनय से अलग ही छाप छोड़ी थी. इस फिल्म में भी शाहरुख खान का विलेन वाला किरदार फिल्म के हीरो पर काफी भारी पड़ा था.
संजय दत्त
संजय दत्त ने भी अपने दौर से लेकर अब तक कई हिट फिल्में दी हैं और कई फिल्मों में वो विलेन की जबरदस्त भूमिका में भी नजर आ चुके हैं, लेकिन इसकी शुरुआत उनकी सुपरहिट फिल्म 'खलनायक' से हुई थी, जिसमें उनके साथ माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ नजर आए थे और विलेन हीरो पर भारी पड़ा था.
संजय दत्त
'खलनायक' के बाद भी संजय दत्त ने कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया, लेकिन ऋतिक रोशन की फिल्म 'अग्निपथ' में उनके किरदार कांचा चीना ने सभी को हैरान कर दिया था. उनके इस किरदार को खूब पसंद किया गया था. इतना ही नहीं, उनके लुक ने भी जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं.
रणवीर सिंह
फिल्म 'पद्मावत' में दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर के अलावा रणवीर सिंह नजर आए थे. इस फिल्म में रणवीर ने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया था. हालांकि, वो फिल्म में एक विलेन के किरदार में नजर आए थे, लेकिन उन्होंने अपने किरदार का ऐसा जादू चलाया कि हर तरफ उनकी ही चर्चा हो रही थी.
इमरान हाशमी
यूं तो इमरान हाशमी ने भी कई फिल्मों में विलेन का जबरदस्त किरदार निभाया है, लेकिन उनमें सबसे ज्यादा यादगार 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' में रहा है. फिल्म की कहानी अंडरवर्ल्ड की दुनिया को दिखाती है, जिसमें इमरान हाशमी के किरदार ने चार चांद लगाने में कोई कमी नहीं छोड़ी.
जॉन अब्राहम
'शूटआउट एट वडाला' की प्रीक्वल 'शूटआउट एट लोखंडवाला' की तरह एक गैंगस्टर की हत्या की कहानी है. फिल्म में जॉन अब्राहम एक गैंगस्टर के किरदार में बेहद जंच रहे थे. उनकी बेहतरीन डायलॉग डिलवरी और भारी भरकम शरीर ने उनके किरदार को और ज्यादा दर्शकों को ज्यादा पसंद किया गया था.
रितेश देशमुख
सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर की सुपरहिट फिल्म 'एक था विलेन' में हमेशा अपने कॉमेडी भरे किरदार निभाने वाले रितेश देशमुख ने इसमें एक ऐसे विलेन का किरदार निभाया था, जो महिलाओं की हत्या करने वाला सीरियल किलर होता है. अपने किरदार से रितेश ने खूब वाहवाही बटोरी थी.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
वैसे तो 'किक' फिल्म सलमान खान के किरदार के ईद-गिर्द घूमती हैं, लेकिन फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के किरदार ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी. नवाज ने फिल्म में मुख्य विलेन शिव गजरा की भूमिका निभाई थी. इतना ही नहीं, फिल्म में दर्शकों को सबसे ज्यादा उनके हसंने का तरीका पसंद आया था.