बुरी औरत बनकर मिला फेम, घरों में लगाती थीं 'आग'

Shipra Saxena
Jul 27, 2023

तेज-तर्रार

बॉलीवुड की खलनायिकों की बात आती है तो शशिकला का नाम सबसे ऊपर आता है. क्रूर और तेज-तर्रार महिला के किरदार इन्होंने फिल्मों में निभाए.

बुरी सास

शशिकला ने फिल्मों में बुरी सास बनकर इतने रोल निभाए कि लोग रियल लाइफ में भी उनसे नफरत करने लगे थे.

एक्टिंग का कीड़ा

पांच साल की उम्र में शशिकला शहर-शहर घूमने वाली एक थियेटर कंपनी से जुड़ गईं. इसमें वो बाल कृष्ण की भूमिका निभातीं और डांस करतीं.

बदली किस्मत

नूरजहां और उनके पति फिल्म बना रहे थे. नूरजहां की नजर शशिकला पर पड़ी और ऑडीशन के लिए बुलाया.

पहला रोल

फिल्म 'जीनत' में रोल के लिए ऑडिशन में शशिकला सफल नहीं रहीं. लेकिन फिल्म की एक कव्वाली में उन्हें लिया गया. यहां से उनका सफर शुरू हुआ.

छूटा साथ

इसके बाद शशिकला अशोक कुमार, करण दीवान और आगा की हीरोइन के रूप में आईं. लेकिन नूरजहां के पाकिस्तान जाने के बाद वो अकेली हो गईं.

19 साल में शादी

19 की उम्र में शशिकला ने बिजनेसमैन ओम प्रकाश सहगल से शादी की. लेकिन बिजनेस चौपट हुआ और उन्हें फिल्मों में वापल लौटना पड़ा. हालांकि फिल्में फ्लॉप रहीं.

ऐसे बनीं वैंप

1959 में जब विजय आनंद ने निर्देशक के रूप में फिल्म 'नौ दो ग्यारह' से निर्देशक के रूप में डेब्यू किया तो शशिकला को वैंप का रोल दिया.

बुरी ननद से हुईं फेमस

लेकिन फिल्म आरती में शशिकला को ननद के निगेटिव रोल में पसंद किया गया. इसके बाद वो धीरे-धीरे इसी तरह के रोल निभाने लगीं.

सबसे बड़ी वैंप

'जंगली', 'अनुपमा', 'सुजाता', 'आई मिलन की बेला', 'गुमराह' और 'वक्त' जैसी फिल्मों ने उन्हें लोकप्रियता दी.

VIEW ALL

Read Next Story