पटौदी पैलेस से कम आलीशान नहीं हैं शिल्पा शेट्टी का बंगला, Inside PHOTOS
Shipra Saxena
May 28, 2024
गॉर्डन एरिया
शिल्पा शेट्टी ने अपने बंगले में गॉर्डन एरिए का खास ध्यान रखा है. बंगले के अंगर एंटर करते ही बड़ा सा गॉर्डन हैं. जिसमें हर तरह के पेड़ पौधे लगे हैं.
मेन इंट्रेस
गॉर्डन एरिए के बाद मेन इंट्रेस पर एक्ट्रेस वुडेन का वर्क कराया है. जो आप इस तस्वीर में देख सकते हैं.
घोड़े और हाथी
एक्ट्रेस ने अपने घर के अंदर कोने-कोने पर इस तरह के घोड़े और हाथी का स्टैचू भी लगवाया है. जो घर को रॉयल लुक दे रहा है. इस तस्वीर में आपको पीछे दिख रहा होगा.
कमरे का लुक
अब जरा इस कमरे को देखिए. इसमें शिल्पा ने दीवार पर लाइट कलर का इस्तेमाल किया है और पीछे टेबल पर फैमिली फोटोज रखी हैं.
टेरिस एरिया
टेरिस पर भी शिल्पा ने वुडेन वर्क करवाया है और एक हिस्से में बड़ा सा काउच डलवाया है. जहां पर अक्सर वो चिल आउट करती हैं.
टेरिस पर ग्रीनरी
शिल्पा शेट्टी की ये फोटो टेरिस की है.इसमें भी पीछे की ओर काफी ग्रीनरी दिख रही है.
किचन
ये वही किचन है जहां से शिल्पा शेट्टी अपना यूट्यूब ब्लॉग शूट करती हैं.
डायनिंग रूम
शिल्पा की ये मेन डायनिंग रूम की फोटो देखिए.
बुक शेल्फ
अपने घर पर एक्ट्रेस ने शेल्फ में कई सारी किताबें भी रखी हैं.
सीनरी
शिल्पा ने इस हॉल में कई सारी सीनरी लगवाई हुई हैं.जो उनके इस हॉल रूम को क्लासी लुक दे रही है.
एक-एक चीज पर खास ध्यान
एक्ट्रेस ने फ्लोर से लेकर घर की एक-एक चीज पर काफी ध्यान दिया है.
पूजा घर
ये पूजा घर है. जिसमें एक्ट्रेस ने चांदी की चीजें पूजा करने के लिए रखी हुई हैं.