शिल्पा शेट्टी या राज कुंद्रा, कौन है ज्यादा अमीर? खुद एक्ट्रेस ने बताया था

Apr 12, 2024

सुपर पॉपुलर

90s की सुपर पॉपुलर एक्ट्रेस की बात हो तो शिल्पा शेट्टी लोगों की दिलों की धड़कन हैं.

शिल्पा शेट्टी के पति

अक्सर शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा बेशुमार दौलत के चलते चर्चा में रहते हैं.

नेटवर्थ

लेकिन, अजीब बात ये है कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की तुलना नेटवर्थ के मामले में की जाती है.

काबिलियत

ये चीज शिल्पा शेट्टी को भी खलती है. खुद एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि अक्सर उनके रिलेशनशिप को पैसे से तोलते हैं. मगर लोगों को उनकी काबिलियत को इग्नोर नहीं करना चाहिए.

राज के साथ शादी

शिल्पा शेट्टी ने 'जूम' को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी. उन्होंने बताया, जब उन्होंने राज के साथ शादी की. वह उस वक्त दुनिया के 108वें सबसे अमीर और यंगेस्ट ब्रिटिश-इंडियन बिजनेसमैन थे.

बहुत अमीर

'मगर लोग ये गूगल करना भूल जाते हैं कि शिल्पा शेट्टी भी बहुत अमीर है. टचवुड आज के समय में मैं उनसे रिच हूं.'

कामयाब इंसान

वह आगे कहती हैं, 'हां जब मेरी उनसे शादी हुई, वह बहुत ही कामयाब इंसान थे. मगर मेरी शादी उनसे इसलिए हुई क्योंकि वह दिल के भी बहुत ही शानदार इंसान हैं.'

पति से भी अमीर

शिल्पा शेट्टी ये भी साफ करती हैं कि अगर उन्हें किसी अमीर लड़के से ही शादी करनी होती तो बहुत से लड़के पति से भी अमीर उनकी जिंदगी में आए थे.

राज कुंद्रा

मगर उनकी शादी राज कुंद्रा से इसलिए हुई क्योंकि दोनों प्यार करते हैं और एक दूसरे का सम्मान करते हैं.

उम्र में अंतर

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की उम्र भी सेम है. एक्ट्रेस पति से 3 महीने बड़ी हैं. साल 2009 में दोनों की शादी हुई और अब दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी.

VIEW ALL

Read Next Story